Bonus Share बांटने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।
sovereign gold bond: बॉन्ड खरीद के लिए केवाईसी मानदंड वही होंगे जो वास्तविक सोने की खरीद के हैं। केवाईसी दस्तावेज जैसे मतदाता पहचानपत्र, आधार कार्ड/पैन या टैन/पासपोर्ट जरूरी होंगे।
North Eastern Carrying Corporation Ltd (NECC): नॉर्थ ईस्टर्न कैरीइंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनईसीसी) के शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे।
डॉम्स IPO पर निवेशक 13 दिसंबर से दांव लगा पाएंगे। इन्वेस्टर्स के नजरिए से अच्छी बात यह है कि आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जोकि मजबूत लिस्टिंग की ओर संकेत दे रहा है।
बता दें कि कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के प्रत्येक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी। स्टॉक विभाजन के बाद कंपनी बोर्ड ने 2:1 अनुपात में बोनस इश्यू को भी मंजूरी दे दी थी।
आपको बता दें कि एक पात्र व्यक्ति जिसकी आंखों की पुतली किसी भी कारण से नहीं ली जा सकी है, वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके नामांकन कर सकता है।
हाल ही में एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 23 नवंबर, 2023 को 2,182 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम लाभांश दिया। यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.50 प्रतिशत है।
इसके शेयर की वर्तमान में कीमत 65.73 रुपये है। यह शुक्रवार को एक दिन पहले के मुकाबले 5% गिरकर बंद हुआ। 7 दिसंबर को शेयर ने 76.46 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
Kanani Industries अपने निवेशकों को 10 साल बाद बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले 2013 में बोनस शेयर निवेशकों के बीच बांटा था। इस बार कंपनी 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है।
इसके ग्राहकों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत सरकार के विभाग शामिल हैं।
Dolphin Offshore Enterprises के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा (Stock Split) 10 हिस्सों में किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से शुक्रवार को दी गई है।
“चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की 7.7 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 वर्षों में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिंब है।”
Stock market: शुक्रवार GMR Airports Infrastructure के शेयरों में 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर 70.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है।