सीएम योगी के निर्देश पर यह विशेष अभियान 30 अप्रैल तक प्रदेशभर में चलाया जाएगा. इस क्रम में यूपी पुलिस ने बीते बुधवार को 1,007 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए और 3,093 का चालान किया. इससे पहले मंगलवार को भी एक्शन लिया गया. इस तरह दो दिन में आठ हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई.
मेरठ पुलिस ने मृतक की पहचान परमजीत उर्फ गुल्ला के रूप में की है, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. उसके ऊपर मर्डर केस चल रहा है.
यूपी के फिरोजाबाद में युवती का बुलेट पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में युवती बिना हैंडल पकड़े बाइक चलाते और डांस करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
Alert in Uttar Pradesh: वक्फ बिल पर संसद में बहस हो रही है. तमाम राजनीतिक दल व धार्मिक संगठन इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. ऐसे में 4 मार्च को शुक्रवार की नमाज को देखते हुए यूपी में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.
इंडियन टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके जीजा गजनवी पर मनरेगा में फ्रॉड करने का आरोप लगा है. आरोप है कि बिना मजदूरी किए ही वो रुपये लेते रहे. इसमें शमी की बहन की ग्राम प्रधान सास का भी रोल है.
कौशांबी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की लड़की ने मामूली बात पर नाराज होकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. लड़की की मां ने उसका मोबाइल छीन लिया था जिससे वह नाराज हो गई थी.
शाहजहांपुर में दो वर्ष पहले जेंडर बदलवाने वाले शरद सिंह के घर बेटे का जन्म हुआ है. उनकी पत्नी ने निजी अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया है. आइए जनते हैं पूरी कहानी...
उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा हादसा हो गया. यहां ब्रह्माणी देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या की काफी हैरान करने वाली वजह सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने इसलिए जहर खाकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह पीरियड्स आने के चलते नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाई थी.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर यूपी के सभी जिलाें में दिखाई दे रहा है. सभी जगह एक साथ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक दस हजार से अधिक ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई हो चुकी है.
सर संघचालक मोहन भागवत का पांच दिवसीय वाराणसी प्रवास खास माना जा रहा है. आज 3 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल के बीच में मोहन भागवत तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसमे न केवल काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे, स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे और तो और शाखा भी लगाएंगे.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था. जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर 52 हजार रुपये का चालान काटा है. इसी के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गोरखपुर में सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट बनकर तैयार हो चुका है. इसमें 1200 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इसके प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था और उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों प्रस्तावित है. इंडियन ऑयल के साथ पहले ही एमओयू हो चुका है. इस प्लांट ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से चार हजार लोगों के लिए रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त किया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रॉन्ग साइड में चल रही एक कार की कंटेनर से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग नैनीताल से हरियाणा के रोहतक लौट रहे थे और गूगल मैप के सहारे आगे बढ़ रहे थे.
यूपी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल का विरोध किया और कहा कि राष्ट्रीय स्मारकों का तो ये संरक्षण कर नहीं पा रहे हैं. लाल किला को दे दिया गया संरक्षण करने के लिए प्राइवेट को, ये वक्फ की संपत्तियों का संरक्षण करेंगे. देखिए VIDEO
यूपी के कौशांबी जिले में पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी और ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी दी. पत्नी नाबालिग बेटी और घर का सामान लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पीड़ित ने एसपी से शिकायत की, जांच के आदेश दिए गए हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही महिला को आरपीएफ जवान शिवकुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया. महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और उतरने के प्रयास में फिसलकर गिरने ही वाली थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
यूपी के गोंडा में जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी माया ने उन्हें धमकी दी है कि वह उनके टुकड़े करके ड्रम में भर देगी. धर्मेंद्र ने कहा कि घर की छत पर नीला ड्रम और सीमेंट की बोरियां रखी हुई हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
फिरोजाबाद के टुंडला निवासी दीपक (23) ने अपने भाई अभिषेक की साली ज्योति (22) को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रहन कलां गांव में हुई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी जेल में बंद हैं. इस बीच खबर है कि उनकी न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है. दोनों को अभी 14 दिन और न्यायिक हिरासत में जेल में रहना होगा
Hamirpur News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पति के शरीर पर दर्जन भर से अधिक बार वार किए गए थे. मृतक के दोनों कंधों पर चार घाव, हाथों की उंगलियां कटी हुई थीं. पत्नी ने कितनी बेहरहमी से पति की हत्या की थी इसका अंदाजा मृतक के शरीर मे मिले 13 गहरे घावों से लगाया जा सकता है.
मुरादाबाद में तीन लोग फर्जी GST अधिकारी बनकर कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे थे. बोलेरो कार से पहुंचे आरोपियों ने बिल फर्जी बताकर पैसे मांगे. शक होने पर एक कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की, जांच के बाद पता चला कि वे असली अधिकारी नहीं हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को सलमान खान जैसा दिखाने की कोशिश कर रहा था.
UP News: गर्भगृह में मां काली की प्रतिमा के ठीक सामने एक ही अर्घे में तीन शिवलिंग स्थापित हैं. मंदिर में मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्तियां भी हैं. यहां एक विजय घंट भी है, जिस पर दुर्गा सप्तशती के सभी मंत्र अंकित हैं. इसे भोर की आरती में बजाया जाता है, जो सुबह 4 बजे होती है.
Sant Kabir Nagar Husband Babloo Marries Wife to Her Lover: यूपी के संतकबीरनगर के बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करा दी. प्रेमी से पति बन चुका विकास राधिका को दुल्हन बनाकर अपने घर ले गया. अब बबलू चार दिन बाद ही राधिका और विकास के पास पहुंचा और कहा कि उसे उसकी पत्नी और उसके बच्चे की माँ को लौटा दो. जानिए क्यों.
Budaun News: बदायूं जिले में नीलकंठ महादेव मंदिर और शम्सी जामा मस्जिद से जुड़े विवाद की सुनवाई बुधवार को स्थानीय अदालत में जज के तबादले के कारण टाल दी गई. वकील ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रहे जज अमित कुमार का तबादला भदोही कर दिया गया है और उनकी अदालत खाली है.
मुजफ्फरनगर जिले में संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सुमन के बयान को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई.
अलीगढ़ में तीन लोगों को इनकम टैक्स के करोड़ों रुपये के नोटिस मिले, जबकि उनकी कमाई बेहद मामूली है. जांच में पता चला कि धोखेबाजों ने उनके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों का कारोबार दिखाया.
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल में बंद हैं. 2 अप्रैल को एक ही कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान-साहिल की पेशी हुई..ऐसे में करीब दो हफ्ते बाद सौरभ के कातिल एक दूसरे से मिले थे
यूपी के संत कबीर नगर में एक पति ने थाने के मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई. चार दिन बाद, बच्चों की परवरिश की चिंता के कारण पत्नी वापस लौट आई. एक अन्य घटना में, गोंडा के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने उसे ड्रम में काटकर डालने की धमकी दी है.
UP News: गर्भगृह में मां काली की प्रतिमा के ठीक सामने एक ही अर्घे में तीन शिवलिंग स्थापित हैं. मंदिर में मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्तियां भी हैं. यहां एक विजय घंट भी है, जिस पर दुर्गा सप्तशती के सभी मंत्र अंकित हैं. इसे भोर की आरती में बजाया जाता है, जो सुबह 4 बजे होती है.
सबसे पहले इन्होंने अपने ट्रक को मुंबई तक पानी के जहाज से मंगाया, उसके बाद मुंबई से अपने ट्रक पर सवार होकर सीधे नेपाल पहुंचे. नेपाल से वापस उत्तर प्रदेश होते हुए नई दिल्ली जा रहे हैं, वहां पर शुक्रवार तक स्टे करके पाकिस्तान-ईरान होते हुए अपने वतन जाएंगे.
यूपी के संत कबीरनगर जिले में एक शादी सुर्खियों में है. दरअसल, यहां के रहने वाले बब्लू ने खुद ही अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास के साथ करवाई थी..क्योंकि, उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. वो बच्चों को अपने पति के पास ही छोड़ गई थी. लेकिन इस शादी के चार दिन बाद ही पति का दिमाग बदल गया
योगी सरकार वक्फ संपत्तियों पर सख्त, इन 5 जिलों में सबसे अधिक शिकायतें, अब अधिकारियों पर एक्शन की तैयारी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति अपनी जान बचाने की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह उसे मार सकती है. तीन बच्चों के साथ पुलिस से मदद मांगने पहुंचे शख्स की बात सुनकर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा दिया है.
मेरठ का मोहसिन मोहम्मद, जो मात्र दसवीं पास है, उसकी कंपनी एक समय भारत के सबसे बड़े मांस निर्यातकों में से एक थी, लेकिन वर्तमान में परिसमापन (liquidation) की प्रक्रिया में है. इस कंपनी ने वर्ष 2016 में यश बैंक से 95 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसके बदले में दिल्ली की एक संपत्ति को गिरवी रखा गया था. इस जमीन पर कई फ्लैटों का निर्माण कराया और उन्हें कई खरीदारों को यह बताए बिना बेच दिया.
हापुड़ में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्त अभियान चलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हुई इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा ई-रिक्शा और ऑटो जब्त किए गए। जांच के दौरान कई वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और इंश्योरेंस के पाए गए, वहीं कुछ नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते मिले। यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसमें यातायात नियमों को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी।
गाजियाबाद पुलिस ने एक 66 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को ओमान का हाई कमिश्न बता रहा था. आरोपी डॉ. प्रोफेसर केएस राणा तीन विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर रह चुके हैं. उन्होंने गाजियाबाद प्रशासन को एक पत्र लिखकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल की मांग की थी, लेकिन पत्र में एक गलती से उनकी पोल खुल गई. देखें पूरी कहानी.
बनारस का रंग निराला है, यहां हर त्योहार और परंपरा में एक अनोखा अंदाज देखने को मिलता है. ऐसा ही एक अलग अंदाज हर साल 1 अप्रैल को देखने को मिलता है, जब वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर 'महामूर्ख सम्मेलन' का आयोजन किया जाता है. इस साल 57वें महामूर्ख सम्मेलन में देशभर से आए हास्य कवियों ने अपनी चुटीली कविताओं से ऐसा समां बांधा कि हंसी और ठहाकों की गूंज देर रात तक घाट पर गूंजती रही. हजारों दर्शक इस अनोखे मेले के गवाह बने और मूर्खता को खुले दिल से अपनाते हुए सालभर की सारी गंभीरता को एक रात के लिए ताक पर रख दिया.
Meerut Saurabh Murder Case Update: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान-साहिल की पेशी हुई. खास बात ये रही कि एक ही कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ये पेशी हुई. ऐसे में करीब दो हफ्ते बाद सौरभ राजपूत के 'कातिल' एक दूसरे से मिले.
मुस्कान और साहिल का होगा आमना-सामना, 14 दिन बाद सुनेंगे एक दूसरे की आवाज
मेरठ की जेल में बंद साहिल और मुस्कान को लेकर आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं. सलाखों के पीछे पहुंचने से पहले ही दोनों नशे के आदी थे, लेकिन अब जेल में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. इस बीच मुस्कान-साहिल से पूछा गया कि वे जेल में कौन सी Skill सिखना चाहते हैं? देखिए उन्होंने क्या बताया.
Waqf Amendment Bill: बरेली के मौलानाओं ने वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया दी है. दरगाह आला हजरत के प्रचारक और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इस बिल का समर्थन किया है. वहीं, आईएमसी यानी कि मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बीएससी छात्रा ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के अनुसार छात्रा ने यह कदम मंगेतर से बात करने के बाद उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यूपी में 57792 सरकारी संपत्तियां वक्फ रिकॉर्ड में दर्ज हैं, जिनमें से कई संपत्तियां नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से वक्फ संपत्तियों के रूप में दर्ज की गई हैं. यह खुलासा होने के बाद सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, जौनपुर और बरेली जैसे जिलों में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों की कई शिकायतें सामने आई हैं. सरकार इन मामलों की जांच कर रही है.