मृतक महिला की उम्र 60 साल थी. उनका अस्पताल में निधन हुआ था. करीब महीने भर उनका इलाज चला. इस दौरान भतीजे देखने नहीं गए, लेकिन जब महिला की मौत हो गई तो परिजन तुरंत अस्पताल पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रॉपर्टी के लालच में चोरी छिपे मृतका के अंगूठे का निशान लेने लगे.