4 फरवरी 2025 को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के जन संपर्क अधिकारी ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा बताकर विधायक से पैसे की मांग की. इस मामले में मु0अ0स0 102/25 धारा 308(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.