अंबाला में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब उन्हें तीन मासूम बच्चों की चिंता सता रही है जो अब अनाथ हो गए हैं.
सोनीपत में सात से आठ लोगों ने देर रात युवक की बेहरमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने उस पर पहले कई राउंड गोलियां चलाईं. फिर चाकू से गोदकर हत्या की. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
हरियाणा में किसान अच्छी नस्ल की महंगी भैंसे भी पाल रहे हैं. कुछ की कीमत लग्ज़री गाड़ी और फ़ॉर्च्यूनर से भी कहीं ज़्यादा महंगी हैं. राज्य के भिवानी जिले में ऐसी ही एक भैंस है जिसकी कीमत 46 लाख रुपये आंकी गई है.