हरियाणा के पंचकूला में बेकाबू कार मेडिकल शॉप में जा घुसी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिख रहा कि कार सड़क से सामान्य रफ्तार से आ रही थी और अचानक शॉप में घुस गई. हादसे के समय शॉप पर कुछ लोग दवाइयां लेने के लिए खड़े थे.
गुरुग्राम में एक फर्जी आधार केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है. यहां मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर हरियाणा के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाथूपुर गांव में फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले केंद्र का खुलासा किया.
गुरुग्राम में पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए चल रहे एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश ने ग्राहक बनकर गिरोह से संपर्क किया और 20,000 रुपये में दो महिलाओं की व्यवस्था करने की बात तय की. होटल में महिला और उसके साथ पहुंचे दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में महिला डॉक्टर प्रियंका की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पति और देवर पर लगा है. परिजनों का आरोप है कि प्रियंका को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. हत्या के बाद पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है.
फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में राकेश साहू के घर में पहले एक गाय घुस गई . उसके पीछे-पीछे एक सांड भी आ गया. दोनों पशु बेडरूम तक पहुंच गए और बिस्तर पर चढ़ गए. डर के मारे राकेश की पत्नी ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया. राकेश की मां ने जब देखा कि घर मेंपशु घुसे हुए हैं. तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.