फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने दिल्ली और नौगाम विस्फोटों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का पूर्ण अंत हमारी साझा प्रतिबद्धता है.
फरीदाबाद में आयोजित उत्तरी जोनल काउंसिल बैठक में दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने NCR में बढ़ते प्रदूषण को गंभीर मुद्दा बताते हुए पड़ोसी राज्यों से तुरंत सहयोग मांगा. उन्होंने पराली जलाने पर रोक, अंतरराज्यीय सड़कों से धूल हटाने, शून्य-उत्सर्जन परिवहन लागू करने और औद्योगिक प्रदूषण पर संयुक्त कार्रवाई की मांग की.
नूंह की हिदायत कॉलोनी में सुरक्षा एजेंसियों ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ आतंकी उमर के किराए के घर की तलाशी ली. उमर के यहां 10 दिन ठहरने की जानकारी के बाद घर की करीब एक घंटे तक गहन जांच हुई. टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एजेंसियां इनपुट के आधार पर आगे भी सर्च जारी रखेंगी.
गुरुग्राम के सेक्टर 65 स्थित पायनियर प्रडेंसिया सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया, जहां 5 वर्षीय मासूम रुद्रतेज़ 22वीं मंजिल से गिरकर मौत का शिकार हो गया. हादसा उस समय हुआ जब फ्लैट का ऑटो-लॉक सिस्टम बंद हो गया और बच्चा अंदर अकेला रह गया. डर के मारे बालकनी में मदद मांगने पहुँचा और इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया. घटना से परिवार और सोसाइटी में मातम है.
हरियाणा के रेवाड़ी में एक ही फंदे पर लटककर सुसाइड करने वाले दंपती की आखिरी इच्छा पूरी की गई. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. पति-पत्नी ने अपने किराए के कमरे पर फांसी लगा ली थी. इससे पहले दंपती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा- हमारे शव मां-बाप को सौंप देना और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करना.
हरियाणा के मेवात जिले में थार गाड़ियों पर हुड़दंगबाजी पर डीजीपी के सख्त निर्देशों के बावजूद घटनाएं थम नहीं रही हैं. नूंह के गांव खोड़ में बारात के दौरान थार की छत पर पटाखे चलाने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने भूसे से भरे घर में आग लगा दी और एक महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने आग बुझाई और 6 नामजद सहित 12 लोगों पर जांच शुरू कर दी है.
पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर जींद पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. जींद के पुलिस अधीक्षक जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 10 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये सख्त कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि पर्यावरण सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस की जिम्मेदारी पर ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.