दिल्ली में केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब पुलिस के जवानों की तैनाती को हटाए जाने पर बीजेपी और दिल्ली पुलिस को दोषी ठहराया है, जबकि बीजेपी ने केजरीवाल की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए. देखें वीडियो.
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी कि उन्हे दिल्ली के अपराधियों का सफाया कराना चाहिए. देखें वीडियो.
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए एक नई रणनीति बनाई है ताकि जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके. 27 जनवरी से प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित प्रमुख नेता विभिन्न स्थानों पर रैलियां करेंगे और डोर-टू-डोर कैंपेन और पदयात्राएं चलाएंगे. कांग्रेस का खास ध्यान 20 कोर सीटों पर रहेगा.
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बनी जेपीसी में आज जोरदार हंगामा हुआ है. एक तरफ विपक्षी सांसदों का आरोप है कि बीजेपी सांसद मीटिंग में कुछ भी बोल रहे हैं तो वहीं बीजेपी सांसदों का कहना है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा.
अयोध्या के मिल्कीपुर की लड़ाई आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. योगी आदित्यनाथ जहां अखिलेश यादव को अलग अलग तरीके से घेर रहे हैं, वहीं समाजवादी नेता चुनाव की निष्पक्षता पर पहले से ही सवाल उठाने लगे हैं - आखिर ये बहस क्या इशारे कर रही है?
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का फोकस माइक्रो मैनेजमेंट पर है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को दो-दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. पड़ोसी राज्यों के नेताओं को प्रचार में एक्टिव करने के साथ ही पार्टी ने जहां जिस राज्य के वोटर अधिक हैं, वहां संबंधित राज्य के नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है.
बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हुए हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. इनमें ओवैसी, ए राजा, नासिर हुसैन और इमरान मसूद जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया. समिति के अध्यक्ष के साथ विपक्षी सांसदों ने बदसलूकी की.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर BJP और AAP में विवाद छिड़ गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटा दिया गया है. AAP ने इसका विरोध किया है चिंता जताई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह केजरीवाल को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी.
यूपी के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया में 45 करोड़ से अधिक आबादी वाले केवल दो ही देश हैं- एक चीन और एक भारत.
वक्फ बिल पर JPC मीटिंग में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है. इसके बाद, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि BJP के सांसद तो सोच रहे हैं कि वो बहुत बड़े हो गए हैं. जो भी मर्जी होती है वो बोल देते हैं. अभी जो चल रहा है अंदर मीटिंग में वो इमरजेंसी जैसा चल रहा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दलित बेटी के साथ रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो है.
कालकाजी सीट पर लड़ाई जबरदस्त है. दिल्ली की सीेएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा के आक्रामक चुनाव प्रचार ने इस सीट को दिलचस्प बना दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां कांग्रेस आप का ही नहीं बीजेपी का भी नुकसान कर सकती है.
वक्फ बोर्ड बिल पर JPC की बैठक में हुए हंगामे के कारण 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वाले मनमानी कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा को परिवारवाद से लेकर कानून-व्यवस्था को लेकर घेरा.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सभी धर्मों की मूल शिक्षाएं एक जैसी हैं और अक्सर लोग अपने स्वार्थ के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं.
अरविंद केजरीवाल पर योगी आदित्यनाथ के हमले का तीखापन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ही है. फर्क बस ये है कि योगी ने केजरीवाल के हिंदुत्व की राजनीति पर हमला बोला है, और मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यूपी के सीएम योगी जहां अयोध्या में होंगे, वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी दिल्ली के मादीपुर में रैली होनी है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बाल ठाकरे की जयंती पर जब शिवसेना के दोनों धड़े शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दिन पुणे में शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली.