महाराष्ट्र में मतदान का पिछले 29 साल का रिकॉर्ड टूट गया है तो वहीं झारखंड के जामताड़ा में भी 77 फीसदी वोटिंग हुई है. दोनों ही राज्यों में हाई टर्नआउट किस तरफ इशारा करता है और ट्रेंड क्या कहते हैं?
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आयोजित चुनावी रैली में अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि महायुती का मतलब महाराष्ट्र की प्रगति है. नड्डा ने बताया कि बीजेपी और एनडीए के शासन में विकास किस तरह हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि महायुती की सरकार के आने से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था और आगे बढ़ेगी.
भाजपा की प्रखर नेता माधवी लता ने बुर्का पहने महिलाओं को लेकर एक विवादस्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मुंह ढककर वोट देना संविधान का अपमान है. यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है. देखिए VIDEO
महाराष्ट्र चुनाव के बीच एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले का एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. कथित तौर पर इस ऑडियो में सुप्रिया बिटकॉइन के बदले कैश को लेकर बात कर रही हैं. मामले पर अब सूबे की सियासत गर्मा गई है. इस बीच आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस ऑडियो क्लिप की जांच की. देखें क्या रहा इस जांच का नतीजा.
दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर हालात पर कांग्रेस नेता शशि थरूर कटाक्ष किया है - क्या दिल्ली को देश की राजधानी बनाये रखना चाहिये? लेकिन अगर ये शशि थरूर का सुझाव है, तो मुंह का स्वाद खराब करने वाली बात लगती है. ये सवाल तो हुक्मरानों से ही है कि जिनका प्रदूषण को लेकर मूक दर्शक बने रहना और जिम्मेदारी का टालमटोल करना एक आपराधिक कुकर्म से कम नहीं है.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा में उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि BJP अपनी हार के डर से प्रशासन पर दबाव बना रही है. उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील की है कि वे एक नहीं, बल्कि कई बार वोट डालने के लिए जाएं. देखें पूरा वीडियो.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान सीसामऊ में विवाद के चलते दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. जिस वीडियो के आधार पर कार्यवाई हुई है, उसे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सबूत के रूप में चुनाव आयोग के सामने सबमिट किया है. क्या है विवाद का मुद्दा, जानने के लिए देखें वीडियो.
उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा की सीटों पर बुधवार को वोटिंग के दौरान मीरापुर से तनाव की खबरें आ रही हैं. वोट डालने को लेकर ककरौली में पथराव किया गया है और पुलिस की कार्रवाई हुई है. AIMIM प्रत्याशी और आम लोगों का कहना है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 20 नवंबर को दक्षिण अमेरिका के गुयाना पहुंचे. पिछले 56 सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जॉर्जटाउन पहुंचे तो राष्ट्रपति इरफान ने हवाई अड्डे पर इनका भव्य स्वागत किया.
उत्तरप्रदेश की कुल नौ विधानसभा की सीटों पर बुधवार को वोटिंग जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस का वीडियो सामने आया है. उपचुनाव के तहत मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की पोलिंग बूथ के बाहर बैरियर हटाने को लेकर पुलिस से कहासुनी होना बताया जा रहा है. देखें वीडियो.
अरविंद केजरीवाल डंका पीट रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वो खुद चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में कई कमजोर कड़ियां हैं. केजरीवाल भी इन चुनौतियों के बारे में खूब समझते होंगे.
बिटकॉइन के बदले कैश मामले में सुप्रिया सुले अब अपने बचाव में सामने उतर आयी हैं. उन्होंने इसे आरोप प्रत्यारोप का दौर बताया और पूरे मामले की जांच की मांग की. सुले ने स्पष्ट रूप से इनकार किया कि ऑडियो में उनकी आवाज है. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी ईमानदारी है.
वोट देने पहुंचे ये सेलेब्स
यूपी उपचुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मीरापुर में सियासी तापमान हाई है. इस विधानसभा सीट पर आरएलडी और सपा, गठबंधन सहयोगी रह चुके दो दलों की फाइट को बसपा और आजाद समाज पार्टी ने बहुकोणीय बना दिया है.
महाराष्ट्र में चुनाव के तहत वोटिंग के ठीक एक दिन पहले 'कैश फोर वोट' कांड ने सियासी बवाल मचा दिया. मामले में बीजेपी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं. बुधवार को तावड़े ने इसे विपक्ष की एक सियासी घटना का लाभ लेने का प्रयास करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम था मैं जाने वाला हूं.