नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी जवाबी तैयारी में जुट गई है. चार्जशीट में सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक और राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया गया है, जिसे कांग्रेस विपक्ष को दबाने और फंसाने की कोशिश बता रही है. इसी के जवाब में कांग्रेस ने 21 से 24 अप्रैल तक देशभर में 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बनाई है.
नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन कमजोर रहा, बीजेपी को 240 और एनडीए को 293 सीटें मिलीं. विपक्ष ने इसे सरकार की कमजोरी बताया, एक वीडियो जारी कर बीजेपी ने मोदी कार्यकाल 3.0 की उपलब्धियों गिनवाईं. जिसमें बताया गया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की तैयारी में सरकार है.
महाराष्ट्र की राजनीति में यह चर्चा ज़ोर पकड़ रही है कि क्या उद्धव ठाकरे और राज़ ठाकरे फिर साथ आ सकते हैं. इन अटकलों के बीच सियासत भी तेज हो गई है. शिवसेना शिंदे गुट के एक नेता ने इन चर्चाओं पर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को ऐसा कोई भी फैसला करने से पहले कांग्रेस से इजाजत लेनी होगी.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, आप लोग सत्ता में हैं और आप इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि आप कोर्ट को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं. मोदी जी, अगर आप इन लोगों को नहीं रोकेंगे तो देश कमजोर हो जाएगा. देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के न्यायपालिका और चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये उनके व्यक्तिगत बयान हैं और बीजेपी ऐसे बयानों से इत्तेफाक नहीं रखती है. देखें नड्डा ने ऐसा क्यों कहा.