बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है. विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को 2024 के लिए सत्ता का सेमीफ़ाइनल कहा जा रहा था. इन चुनावों में बीजेपी ने 3 राज्यों में जीत दर्ज की थी. इन नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. इंडिया गठबंधन का भविष्य कांग्रेस के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. 2024 के चुनावों में कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन के घटक दलों में कांग्रेस के पास आगे बढ़ने के सबसे ज़्यादा अवसर हैं.
पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ तेलंगाना में जीत दर्ज की है जो कि बड़ी जीत है. इसके पहले जब विधानसभा के चुनाव हुए तो कांग्रेस ने कर्नाटक में जीत दर्ज की. उत्तर भारत में भी हिमाचल में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. पर इन राज्यों में विपक्ष का जो रुख रहा कांग्रेस को लेकर और हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में हार के बाद जो रुख रहा है उसमें जमीन और आसमान का फासला है. अब जो साथी दल हैं वो कांग्रेस को हिदायत भी दे रहे हैं. देखें ये वीडियो.
2024 लोक सभा चुनावों से पहले दुविधा ये है कि विपक्षी गठबंधन के पास ऐसा कौन सा नेता है जो मोदी को टक्कर देगा. इस कश्मकश के बीच अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने नेताओं को लेकर दावे कर रही हैं. अब सवाल है कि आखिर इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? देखें ये वीडियो.
राजस्थान में 12 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे विधायकों संग बैठक करके मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाएंगे.
मोदी नाम का जादू सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं अंतररष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देता है. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है. इस सर्वे में पीएम मोदी के अलावा अन्य देशों के नेता भी शामिल हैं, जिन्हें उनसे कम रेटिंग मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति 8वें पायदान पर हैं, जबकि इटली की पीएम जार्जिया मैलोनी को छठवीं रैंक हासिल हुई है.
3 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है. 'इंडिया' गठबंधन के दल उस पर निशाना साध रहे हैं और अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. क्या अब कांग्रेस गठबंधन की मुख्य धुरी बनी रह सकती है या उसकी भूमिका बदलेगी? और 'इंडिया' गठबंधन का भविष्य क्या होगा? देखें ये वीडियो.
आकाश मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. मायावती 2017 में, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आकाश का परिचय लंदन से एमबीए ग्रेजुएट के रूप में कराया था और उनसे कहा था कि वह पार्टी मामलों में भी शामिल होंगे.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने इस बैठक के दौरान सबके सामने ऐलान किया बीएसपी में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया गया है. अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. पीएम मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है. देखें प्रधानमंत्री की कितनी लोकप्रियता.
2014 से अब तक 61 बार अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिनमें 31 बार बीजेपी को जीत मिली जबकि 7 बार कांग्रेस न राज्य में सरकार बनाई. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्यों में बीजेपी का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ता गया और कांग्रेस सिकुड़ती चली गई. देखें ये वीडियो.
बीएसपी चीफ मायावती ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. मायावती ने अपने बाद बीएसपी की बागडोर अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंप दी है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चल रही बीएसपी की बैठक में मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की. देखें ये वीडियो.
छत्तीसगढ़ में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी. दोपहर तीन बजे तक सीएम के नाम के एलान की उम्मीद जताई जा रही है. देखें न्यूज बुलेटिन.
BJP ने जब भी CM चुनने में की देरी की है तो राज्यों को सीएम के रूप में फ्रेश चेहरे मिले हैं.अतीत पर नजर डालें तो बीजेपी का यही ट्रेंड रहा है.साल 2017 का यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इसकी तस्दीक करता नजर आता है.वहीं बीजेपी को जब पहले से तय चेहरों को सीएम बनाना होता है तो पार्टी इतना समय नहीं लगाती.साल 2013 के विधानसभा चुनावों में 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री चुन लिए गए थे.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश की गिनती आज भी जारी है. तीन राज्यों में रेड की गई. अकेले ओडिशा और झारखंड में आईटी विभाग ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद करने का दावा किया है. तीन बैग भरकर जेवरात भी बरामद हुए. देखें.
पीएम मोदी की नेतृत्च क्षमता, निर्णय लेने की काबिलियत, सरप्राइज एलिमेंट और जनता की नब्ज पर पकड़ उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती हैं. क्या मोदी की ये खूबियां बीजेपी के लिए 2024 में भी जीत की गारंटी बन सकती है? क्या विपक्ष के पास मोदी नाम का तोड़ है? देखें ये वीडियो.
विधानसभा में विजय दिलानी हो या लोकसभा में सरकार बनानी हो, विपक्ष पर हमलों की रणनीति बनानी हो या जीत की गारंटी दिलानी हो, एक ही नाम है जो राजनीति के हर पेज पर नजर आता है और वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 2014 से चल रहा मोदी मैजिक 2019 से चलकर 2024 तक आ पहुंचा है. देखें ये वीडियो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कहते हैं कि मुझे नाम से बुलाओ, मेरे नाम में जी न लगाओ तो वो जनता से सीधा कनेक्ट करते हैं. वो जानते हैं कि यही वो नाम है जो जनता की जुबान पर है. पांच राज्यों के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने प्रचार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई. हर राज्यों में बेशुमार रैलियां, सभाएं कीं. एक वक्त पर बाजी मुश्किल नजर आ रही थी तब नरेंद्र मोदी ने वो भी अपने नाम पर जीत ली. देखें ये वीडियो.
अतीत गवाह है कि मुख्यमंत्री चुनने में भाजपा ने जब भी देरी की है तो राज्यों को नए चेहरे मिले हैं. साल 2017 का यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इसका प्रमाण है. वहीं पार्टी को जब पहले से तय चेहरों को सीएम बनाना होता है तो वह इतना समय नहीं लगाती. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में 3 दिन के भीतर मुख्यमंत्री चुन लिए गए थे.
अमित मालवीय ने X पर लिखा, धीरज प्रसाद साहू दो बार लोकसभा चुनाव हारे लेकिन उन्हें कांग्रेस ने तीन बार राज्यसभा भेजा. साहू का कहना है कि उनका परिवार आजादी के बाद से ही कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. साहू से दूरी बनाने की 'कोशिश' करने के बजाय कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह किस गांधी के एटीएम थे?
5 राज्यों के जिन विधानसभा चुनावों को 2024 के लिए सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा था. उन चुनावों में 3 राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस को हार मिली. इन नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. देखें ये स्पेशल एपिसोड.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम सोमवार को अशोक गहलोत की इच्छा पूरी करेंगे. 5 साल तक उनकी सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और आपसी मतभेद ही देखने को मिला. दरअसल, अशोक गहलोत कहा था कि बीजेपी 7 दिन में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है.
तीन राज्यों में सीएम पर सस्पेंस बरकरार है. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसे मिलेगी कमान. बस एक दो दिन में साफ हो जाएगा. राजस्थान में सीएम को लेकर चल रही क्या कुछ हलचल? देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
3 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद परिणाम सामने हैं. बीजेपी ने तीन राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. जारी है मोदी मैजिक का करिश्मा? श्वेता सिंह के साथ देखें स्पेशल रिपोर्ट.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसी मुस्लिम महिला से मुलाकात की, जिसे बीजेपी को वोट देने की वजह से उसका परिवार प्रताड़ित कर रहा है. दरअसल, समीना बी नाम की महिला अपने बच्चों के साथ सीएम हाउस पहुंचीं. उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिलने बुलाया था.
3 राज्यों में सीएम को लेकर सस्पेंस जारी है. नतीजों को आए 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन अबतक सीएम का चेहरा साफ नहीं हुआ है. अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं जहां पर्यवेक्षक तीनों राज्यों के विधायकों से बात करेंगे. देखें शंखनाद.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फंड जारी नहीं करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ममता का आरोप है कि स्वास्थ्य और ग्रामीण योजनाओं का फंड जारी नहीं किया गया. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है और दिल्ली जाने की बात कही है. देखें वीडियो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा के पथरगामा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से बच्चों और कार्यक्रम में आए लाभुकों से संवाद किया. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है.
बसपा ने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया. बसपा ने कई बार दानिश अली को हिदायत भी दी थी और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है. बावजूद इसके दानिश अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी थी.
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रिजल्ट आए 6 दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक कौन से चेहरे तीनों राज्यों की कुर्सी संभालेंगे, इस सवाल का जवाब नहीं मिला है, इसी पर देश में बहस छिड़ी है.
कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी चली गई. एथिक्स कमेटी की सिफारिश मंजूर कर ली गई. अब महुआ मोइत्रा कोर्ट जा सकती हैं. लोकसभा में फिर अपील कर सकती हैं या फिर सीधे लोकसभा चुनाव में जनता की अदालत में जा सकती हैं. देखें ये वीडियो.
रविवार और सोमवार ये दोनों दिन तीन सूबों के लिए अहम है. कल और परसों तक राजस्थान, छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में सीएम की तस्वीर साफ हो जाएगी. राजस्थान, छतीसगढ में कल ही केंद्रीय पर्यवपेक्षक जा रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश में सोमवार को पर्यवेक्षक जाएंगे. सईद अंसारी के साथ देखें बड़ी खबरें.
MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ को मिलेंगे नए मुख्यमंत्री. राजनीतिक जानकारों की मानें, तो राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में से किसी एक राज्य में महिला मुख्यमंत्री बन सकती हैं. हालांकि, बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीता है, लेकिन अभी तक सीएम के चेहरों को लेकर कोई फ़ैसला नहीं किया है. बीजेपी इस हफ़्ते तक इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का खुलासा कर सकती है.
दानिश अली को बीएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ये कार्रवाई की गई है. अमरोहा से सांसद हैं दानिश अली. देखें वीडियो.
तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के विरोध में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के 8 विधायकों ने आज अकबरुद्दीन ओवैसी का बहिष्कार किया और कहा कि वो स्पीकर के चयन के बाद ही शपथ लेंगे. इस पूरे विवाद पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी. देखें ये वीडियो.
झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पिछले 4 दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. ये कार्रवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही है. खबर है कि अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है. करप्शन के खिलाफ देश में एक्शन की गारंटी? देखें रिपोर्ट.
राजस्थान के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच अशोक गहलोत के बयान पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत 2018 के वो दिन भूल गए जब सीएम तय करने और सरकार गठन में कांग्रेस को 16 दिन लग गए थे. देखें ये वीडियो.
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर बरामद कैश की गिनती थमी नहीं है. 4 दिन से छापे जारी हैं. 220 करोड़ से ज्यादा के कैश मिले हैं. आज भी रांची के घर से आयकर विभाग की टीम 3 बैग लेकर गई. बीजेपी हमलावर हैं, कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देखें खबरदार.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमत मिल गया है. इसी के साथ कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के एक और राज्य से सत्ता गंवा दी है. बीजेपी ने यह चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, ऐसे में बीजेपी नेता उन्हें जीत की मुख्य वजह बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का कहना है कि मैं खुद को इस हार का जिम्मेदार मानता हूं.उनका कहना है कि रिटायर नहीं होंगे और आगे भी चुनाव लडेंगे. देखें ये वीडियो.
कोई बांट रहा मिठाई तो कहीं निकल रही यात्रा, पर्यवेक्षकों की बैठक से पहले राजस्थान में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के आज राजधानी जयपुर पहुंचने कह उम्मीद है. पार्टी के 40 विधायक पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं और बाकी बचे विधायक भी आज पहुंच जाएंगे. दो निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा को समर्थन देने की बात कही जा रही है.
मामला अहमदपुर थाना के बरखेड़ा हसन गांव का है. यहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने पर उसके देवर ने जमकर मारपीट कर दी. सीएम को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने महिला को सीएम आवास बुलाकर चर्चा की, उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया.
राजस्थान की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली में हैं. चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद जल्द ही बीजेपी राज्य में नए सीएम का ऐलान करेगी जिसकी एक प्रबल दावेदार वसुंधरा राजे सिंधिया भी हैं. देखिए यह रिपोर्ट.