आजतक के खास शो दंगल में बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता से पूछा गया कि आखिर दिल्ली में चल क्या रहा है? किस तरीके का ड्रामा है? ये पैर पकड़े जा रहे हैं, गाड़ी में बैठाए जा रहे हैं. इस पर उन्होंने क्या जवाब दिया. सनिए VIDEO
प्रधानमंत्री मोदी के ठाणे में बयान को लेकर कांग्रेसी प्रवक्ता ने तीखा हमला किया. उन्होंने PM मोदी की राजनीति को लोगों को बांटने वाली और समाज में विवाद पैदा करने वाली बताया. वहीं, राजस्थान के 12 में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया और सभी हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया. देखिए VIDEO
दिल्ली में भाजपा ने एक भव्य धन्यवाद रैली का आयोजन किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के पक्ष में आवाज उठाने के लिए सराहा गया. भाजपा ने यह सुनिश्चित किया कि अगर वे सत्ता में आए, तो जनहित की योजनाएं जारी रहेंगी.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की पुरानी समस्याओं पर खुलकर बात की. 2015 में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में 8 घंटे तक के पावर कट होते थे और बिजली के बिल महंगे आते थे.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वास्तविक चेहरा जनता के सामने आ रहा है. इन सरकारों के शासनकाल में जनता को धोखा दिया गया. इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक चैलेंज भी दिया. देखें केजरीवाल ने क्या कहा?
एग्जिट पोल में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में बहुमत से बहुत दूर, लेकिन सत्ता के काफी करीब नजर आ रही है - अगर नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन स्पष्ट बहुमत नहीं हासिल कर पाता, तो अभी से ही समझ लेना चाहिये - सत्ता उसके हाथ नहीं आने वाली है.