लोकसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी है. देर रात तक चली बहस में करीब दो घंटे तक मणिपुर पर चर्चा हुई. विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा, जबकि सरकार ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं. देखिए संसद में अमित शाह मणिपुर पर क्या बोले.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पारित हो गया है. 13.5 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद बिल पास हुआ. विपक्ष ने इस बिल का कड़ा विरोध किया और कहा कि वे कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. आधी रात को बिल लोकसभा से पास हुआ, देखिए संसद से निकलने के बाद नेताओं ने क्या कुछ कहा.
राज्यसभा में आज दोपहर वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. सरकार को बिल पास कराने के लिए 119 वोट चाहिए. विपक्षी दलों ने बिल का विरोध करते हुए इसे संविधान पर हमला और मुसलमानों के खिलाफ बताया है. वहीं, BJP को जेडीयू, टीडीपी और अन्य छोटे दलों का समर्थन मिला है.
Anurag Thakur on Kharge: राज्यसभा में आज कांग्रेस की ओर से जोरदार हंगामा देखने को मिला. हंगामा तक हुआ जब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर गंभीर आरोप लगा दिए. जिसपर खड़गे बिफर गए. देखिए अनुराग ठाकुर का बयान.
महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना ने इस मुद्दे पर खुले मन से भूमिका ली है. वक्फ बोर्ड के पास मौजूद लाखों करोड़ों रुपये की जमीन का फायदा लोगों को मिलना चाहिए. हर किसी को अपना रुख साफ करना चाहिए.
Sonia Gandhi on Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल दोपहर 1:00 बजे पेश किया जाएगा. लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद बिल बुधवार को पास हुआ. विपक्ष ने बिल को संविधान पर हमला बताया. समाजवादी पार्टी ने इसे नाजायज करार दिया. इधर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए BJP स्थाई ध्रवीकरण चाहती है. देखिए.
वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा. लोकसभा में बिल पास होने के बाद, सरकार को राज्यसभा में भी आसान जीत की उम्मीद है. एनडीए के पास 125 सांसद हैं, जबकि बिल पास करने के लिए 119 सांसदों की जरूरत है. बिल के पक्ष में सरकार ने सहयोगी दलों का समर्थन जुटाया है.
लोकसभा में मणिपुर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर बीजेपी ने निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को जमकर घेरा और इस मुद्दे को लेकर उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए. देखिए तेजस्वी सूर्या क्या बोले.
वक्फ बिल पर बनी JPC के चीफ और सांसद जगदंबिका पाल ने चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद ये बिल लाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि ओवैसी ने वक्फ बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया. देखिए VIDEO
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने इसे मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने वाला हथियार बताया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस कानून का कड़ा विरोध करती है और यह मुस्लिमों के लिए हानिकारक है. उन्होंने चेतावनी दी कि आज मुस्लिमों पर हमला हुआ है, कल दूसरे समुदायों पर होगा.
वक्फ बिल पर चर्चा में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं. देखिए VIDEO
संसद में वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जियाउर रहमान ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यह बिल समाज को तोड़ने का काम कर रहा है. सांसद ने कहा, 'इस देश का मुसलमान दुश्मन नहीं है, वफादार है और देश की तरक्की चाहता है.' VIDEO
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वक्त संशोधन बिल को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने इसे मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने वाला हथियार बताया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस कानून का कड़ा विरोध करती है और यह मुस्लिमों के लिए हानिकारक है. उन्होंने चेतावनी दी कि आज मुस्लिमों पर हमला हुआ है, कल दूसरे समुदायों पर होगा. VIDEO
वक्फ बिल को लेकर अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी मुसलमान की नागरिकता नहीं गई है. उन्होंने विपक्ष पर जातिवाद और तुष्टीकरण का आरोप लगाया गया. देखिए VIDEO
वक्फ बोर्ड के पास इस समय रेलवे और सेना के बाद सबसे अधिक जमीन है. इतनी जमीन होने के बाद भी पूरे साल में वक्फ बोर्ड इस संपत्ति से केवल 166 करोड़ की कमाई करता है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने दावा किया कि वे एक साल में बोर्ड की कमाई कई गुना बढ़ा देंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन बिल पर सदन में चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बिल का उद्देश्य मुस्लिम धार्मिक गतिविधियों या संपत्तियों में हस्तक्षेप नहीं है, बल्कि वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता लाना है. गृह मंत्री ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग के कई उदाहरण दिए और कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों के हित में है. VIDEO
वक्फ संपत्ति बिल को लेकर संसद में गहन चर्चा हुई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है. सरकार का कहना है कि यह पारदर्शिता लाने का प्रयास है. विपक्ष ने कहा कि यह धार्मिक मुद्दा है, जबकि सरकार इसे जमीन का मामला बता रही है.
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर अपना पक्ष रखा. वहीं, उन्होंने विपक्षी नेताओं को लालू यादव का एक पुराना बयान भी याद दिलाया. देखिए VIDEO
Amit Shah on Waqf Amendment Bill: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान UPA सरकार को जमकर घेरा. शाह ने वक्फ संपत्ति के दुरुपयोग को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शाह ने कहा कि 2013 में वक्फ कानून में संशोधन के बाद कई राज्यों में मंदिरों, चर्चों और सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड द्वारा दावे किए गए.
वक्फ बिल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है. इसमें व्यक्ति पवित्र दान करता है. दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है. मैं सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का दान नहीं कर सकता. ये सारी बहस इसी बात पर है. देखिए VIDEO
रेलवे के बाद वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा जमीन, UP में इतनी... जानिए हर राज्य में कितनी है प्रॉपर्टी
वक्फ बिल को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर देश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया गया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था कि एक देश में एक ही संविधान रहेगा. देखिए VIDEO
संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी बहस हुई. विपक्ष ने सरकार पर वक्फ बोर्ड की शक्तियां कम करने और मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया. सरकार के प्रस्तावित बदलावों पर सवाल उठाए गए. वक्ता ने ऐतिहासिक उदाहरण देकर मुस्लिम समुदाय के योगदान को याद दिलाया.
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संसद में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कुंभ मेले में खोए लोगों, धार्मिक स्थलों के व्यावसायीकरण और चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जे के मुद्दों को उठाया. यादव ने सरकार से कुंभ में मृत और लापता लोगों की सूची मांगी और धार्मिक स्थलों के व्यावसायीकरण पर चिंता व्यक्त की.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के घोर हंगामे के बीच वक्फ संशोधन बिल 2025 को लोकसभा में पेश कर दिया है.
केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश कर दिया. इस दौरान Kiren Rijiju ने कहा- “ये जमीन छीनने का कानून नहीं है”
बैंकॉक जाएंगे पीएम मोदी, यहां BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' का विरोध करने की घोषणा की है. MNS चित्रपट सेना के अध्यक्ष ने कहा कि वे किसी भी हाल में फिल्म की रिलीज नहीं होने देंगे. उन्होंने सेंसर बोर्ड और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो वे तीव्र आंदोलन करेंगे.
अनुराग ठाकुर ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हाथ में एक लाल किताब लेकर चलते हैं जिसे ये संविधान कहते हैं. लेकिन ये देश में दो विधान देने का काम करते हैं. देखिए VIDEO
अखिलेश ने बीजेपी अध्यक्ष पर चुटकी लेकर किया सवाल, अमित शाह ने उसी अंदाज में दिया जवाब
वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में हमारे अधिकारों के संरक्षण का काम किया. वक्फ बिल लाकर, जिन्होंने इसे ड्राफ्ट किया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अपनी हैसियत के हिसाब से मुसलमान अल्लाह की राह में वक्फ करता है. देखिए VIDEO
देखिए रिपोर्ट
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है. लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने इसे मुस्लिम विरोधी बताने के आरोपों को खारिज कर दिया. देखिए VIDEO
वक्फ संशोधन विधेयक पर गरमागरम बहस चल रही है. कुछ लोग इसे मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद बता रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "विपक्ष ऐसा माहौल बना रही है, जैसे वक्क संशोधन विधेयक मस्लिमों के खिलाफ हो.
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा, बीजेपी अब तक अपने अध्यक्ष को नहीं चुन पाई. इस पर अमित शाह ने भी मजेदार जवाब दिया. देखिए VIDEO
Kiren Rijiju Full speech on Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश हुआ. सरकार की ओर से सांसद किरेन रिजिजू ने बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी धार्मिक व्यवस्था या स्थल में हस्तक्षेप नहीं करता, केवल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है. किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल में संशोधन के फायदे गिनाए. सुनिए उनका पूरा भाषण.
अरविंद केजरीवाल के पास बीजेपी को घेरने के लिए फिलहाल दिल्ली में भरपूर मसाला है. कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किये जाने के आदेश से लेकर वक्फ संशोधन बिल तक, लेकिन वो पंजाब में जमे हुए हैं - आखिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली से दूर जाने का जोखिम क्यों उठा रहे हैं?
वक्फ संपत्ति से संबंधित नए कानून पर चर्चा हो रही है. इस बिल के कारण मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा हिस्सा खुद को खतरे में महसूस कर रहा है. वक्ता का मानना है कि सरकार को इस कानून को बनाने से पहले प्रभावित वर्गों को विश्वास में लेना चाहिए था.
संसद में वक्फ बिल पर बहस के दौरान विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा, 'ये वक्फ बिल भाजपा के लिए वाटरलू साबित होगा क्योंकि ऊपर से तो हां-हां कह रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर बहुत सारे साथी सहमत नहीं हैं.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह बिल मुस्लिम समुदाय में बंटवारा करने की कोशिश है. VIDEO
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी विवाद जारी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कब्र पर एक बोर्ड लगाने की मांग की है, जिस पर लिखा हो 'यह हमें खत्म करने आया था और हमने इसे यहां गाड़ दिया'. MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि इससे लोगों को मराठों की ताकत का पता चलेगा.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी शायरी से माहौल बदल दिया. देखें ये वीडियो…
वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में बहस हो रही है. सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी चर्चा में हिस्सा लिया और बीजेपी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल पर चर्चा में अखिलेश यादव ने कहा, बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है. VIDEO
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के घोर हंगामे के बीच वक्फ संशोधन बिल 2025 को लोकसभा में पेश कर दिया है. देखिए इस दौरान उन्होंने क्या कहा…
योगी सरकार वक्फ संपत्तियों पर सख्त, इन 5 जिलों में सबसे अधिक शिकायतें, अब अधिकारियों पर एक्शन की तैयारी
जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने की घोषणा की है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में है. पार्टी ने जेपीसी में अपने सुझाव रखे थे, जिन्हें बिल में शामिल किया गया है. बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्ति का व्यवस्थित प्रबंधन करना है, न कि किसी की संपत्ति हड़पना.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में आज वक्फ बिल पेश होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन बिल पेश करेंगे. जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी ने बिल को समर्थन देने की घोषणा की है. सरकार का दावा है कि यह बिल मुस्लिम समाज के गरीबों के हित में है, जबकि विपक्ष इसे संविधान विरोधी बता रहा है. ऐसे में सरकार लोकसभा में क्या बिल को पास करा पाएगी?
Waqf amendment Bill 2025: विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर आज हम ये संशोधन लेकर नहीं आते तो जिस सदन में हम बैठे यानी कि ये संसद भवन पर भी दावा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अगर NDA की सरकार नहीं आती, यूपीए की ही सरकार रह जाती तो पता नहीं किस-किस बिल्डिंग को डिनोटिफाई कर दिया जाता. 123 संपत्ति को तो डिनोटिफाई कर ही दिया गया था.
मोदी सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश करेगी और इसे पास कराने की कोशिश होगी. विपक्ष इसे मुस्लिम विरोधी बिल करार दे रहा है. जेडीयू और टीडीपी ने समर्थन देने की हामी भरी है. इधर कांग्रेस सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने भाग लिया. विपक्ष के विरोध के बीच बिल पास कराने की राह सरकार के लिए कितनी आसान?
नीतीश कुमार के लिए वक्फ बिल का समर्थन दोधारी तलवार के साथ जंग के मैदान में उतरने जैसा ही है - लेकिन अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए नीतीश कुमार ने जेडीयू के लिए एहतियाती इंतजाम भी कर लिया है, ताकि जरूरत के वक्त काम आ सके.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है. बिल को लेकर बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि यह करोड़ों मुसलमानों और पूरे देश के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं और उनसे तर्क के साथ विरोध करने का आग्रह किया. देखिए रिजिजू क्या बोले.