बिहार के बाद बीजेपी अब पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुट गई है. ममता बनर्जी अपनी तरफ से पहले से ही तैयारी में जुटी हुई हैं, लेकिन बीजेपी को ये भी समझना होगा कि बिहार और पश्चिम बंगाल के राजनीतिक मिजाज और हालात में लंबा फासला है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव परिवार में बड़ी हलचल मची है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है और लालू परिवार से अपने संबंध तोड़ने की बात कही है. यह कदम राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच रोहिणी आचार्य ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें गालियां दीं गई, यहां तक की मारने के लिए चप्पल तक उठाई गई.
कांग्रेस नेता उदित राज ने NDA सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव जीते नहीं बल्कि उन्हें चुनाव में जीत दिलाई गई. ताकि कोई सरकार पर और उनकी प्रक्रिया पर सवाल न उठा सके.
बिहार में एनडीए की जीत के बाद अब यूपी में विपक्षी गठबंधन अभी से ही एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. सपा कांग्रेस को 35 से अधिक सीटें देने के मूड में नहीं नजर आ रही.
प्रशांत किशोर पर लगातार बीजेपी की बी टीम होना का आरोप लगता रहा है. बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान कई बार ऐसा लगा कि किशोर की जन-सुराज पार्टी महागठबंधन की बजाए एनडीए को ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है. आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है, आइये देखते हैं?
बिहार में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि बिहार में NDA की जोरदार जीत हुई है और जल्द ही नई सरकार का गठन होगा. इस जीत के साथ ही NDA लगातार पच्चीस साल का दौर पूरा करेगा. बिहार की जनता ने विश्वास के साथ वोट दिया है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और जाने माने बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा अपने दो धार्मिक यात्रा पर है. वाड्रा ने अपनी यात्रा पर बात की साथ ही बिहार चुनावों के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता खुश नहीं है. इलकेशन कमीन ने मदद की है. परिणामों से कोई भी सहमत नही है.
तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव में AIMIM का सपोर्ट लेने में कामयाब रही कांग्रेस ने जीत का स्वाद चखा है. इस सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव ने BRS के हैट्रिक को खत्म करते हुए लंबे समय बाद कांग्रेस का खाता खोला है. यही वही सीट है जहां से पिछली बार अजहरुद्दीन चुनाव लड़े थे.
लोकसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी को मिली शिकस्त से ऐसा लग रहा था कि मुसलमानों के वोट एकतरफा महागठबंधन को जाएंगे. पर ऐसा क्यों नहीं हुआ, यह इंडिया गठबंधन के दलों को सोचने और समझने की जरूरत है ?
बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी हार का नुकसान करना पड़ा है. जहां कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीत पाई. इस मुद्दें पर BJP नेता अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अब रोने का स्कूल खोल लेना चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है, जिससे पार्टी के अंदर गहरी कलह और असंतोष बढ़ गया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पार्टी संगठन को कागजों पर बताया और जमीन पर कमजोर करार दिया है. अल्वी ने पार्टी हाईकमान से संगठन को मजबूत करने और नेताओं को मैनस्ट्रीम में लाने की बात कही.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया. कहा मानसिक, शारीरिक और राजनीतिक सेहत ठीक है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.