Dheeraj Prasad Sahu: उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी केंद्र की भाजपा सरकार को खूब सुनाया था। आज उनके घर से मानो आयकर विभाग को कुबेर का खजाना हाथ लग गया है। गिनते-गिनते मशीनें थक जा रही हैं।
अपने नॉमिनेशन शपथ-पत्र में धीरज ने अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपये मात्र बताई थी। नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने अपना पेशा बिजनेस स्वीकार किया था। एफेडेविट के मुताबिक, उनके ऊपर 2 करोड़ का बैंक कर्ज भी है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात से आसमान आमतौर पर साफ हो जाएगा। इसके बाद पश्चिम और उत्तर से आनेवाली सर्द हवाओं का रुख झारखंड की ओर होगा और कनकनी बढ़ेगी। शनिवार को खूंटी सबसे ठंडा रहा।
आयकर विभाग की टीमों ने रांची में धीरज साहू के परिसर से तीन और बैग जब्त किए, जबकि ओडिशा के जिन इलाकों में छापेमारी की गई वहां स्थित शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी के रूप में नियुक्त बंटी साहू के घर से लगभग 19 बैग पैसे जब्त किए गए.
चौथे दिन धीरज साहू के फर्म के मैनेजर बंटी के ओडिशा के बोलांगीर के सुदापाड़ा स्थित ठिकाने से कैश से भरे बीस बैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों में करीब एक सौ करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।