चाईबासा में बाल सुधार गृह के मेन गेट का ताला तोड़कर कई बंदी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि देर शाम संप्रेषण गृह में बाल बंदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच कुछ बाल बंदियों ने सुरक्षा प्रहरियों पर भी हमला कर दिया और वहां के फर्नीचर तथा CCTV कैमरों को तोड़ दिया. इसी बीच कुछ बंदियों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया और फरार हो गए.
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के मुताबिक, साल 2017 में तत्कालीन रघुवर दास की "डबल इंजन" सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस को कंट्रोल करने के लिए कानून बनाया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "शायद उस सरकार की प्राइवेट स्कूलों के साथ कोई सांठगांठ थी, इसलिए कानून कागजों तक सीमित रह गया."