मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमत मिल गया है. इसी के साथ कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के एक और राज्य से सत्ता गंवा दी है. बीजेपी ने यह चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, ऐसे में बीजेपी नेता उन्हें जीत की मुख्य वजह बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का कहना है कि मैं खुद को इस हार का जिम्मेदार मानता हूं.उनका कहना है कि रिटायर नहीं होंगे और आगे भी चुनाव लडेंगे. देखें ये वीडियो.
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली कमांडर के पास से 5 डेटोनेटर, 10 फीट कार्डेक्स वायर समेत विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की लोकसभा चुनाव में बड़े ब्लास्ट करने की तैयारी थी.