मुंबई के कुर्ला में एक व्यक्ति ने खुद को Google Pay अधिकारी बताकर दर्जी से ₹10,000 की ठगी की कोशिश की. जानिए कैसे हुई घटना और कैसे रहें सुरक्षित.
शिवसेना के स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच तीखे हमले देखने को मिले. खास बात ये रही कि दोनों नेताओं के निशाने पर बीजेपी नजर आई, उद्धव ठाकरे के भाषण में प्रत्यक्ष तौर पर और एकनाथ शिंदे के बयान में परोक्ष रूप से. और हां, ये सब आने वाले बीएमसी चुनाव की तैयारियों का हिस्सा है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी ड्रग तस्करी का खुलासा किया है. दिल्ली से मुंबई आ रही एक बस में सफर कर रही नाइजीरियन महिला के पास से करीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई हैं. ये मादक पदार्थ फूड पैकेट्स और जूस के टेट्रा पैक में छिपाकर लाए जा रहे थे. ड्रग्स की खेप लेने वाला शख्स भी मुंबई से गिरफ्तार हुआ है.
पुणे में दो छात्राओं से रेप के मामले में 55 साल के चपरासी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रमेश दगडू साठे ने वाघोली के वेड-बोल्हाई में स्थित बाल आश्रय गृह में कथित तौर पर 11 साल की दो बच्चियों से रेप किया था.
आरोपी इमान इलियास खान खुद को गूगल पे का अधिकारी बताकर दुकानदार का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता मैनुद्दीन सज्जाद अंसारी, जो कुर्ला में टेलरिंग शॉप चलाते हैं, के अनुसार, दो दिन पहले खान उनके पास आया और खुद को गूगल पे का प्रतिनिधि बताया.
मुंबई के कुर्ला इलाके में एक ठग को गूगल पे का फर्जी अधिकारी बनकर दुकान मालिक से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने सिस्टम अपडेट के बहाने पीड़ित का फोन लेकर 10,000 की ट्रांजैक्शन कर ली. हालांकि रकम लौटा दी गई, लेकिन सतर्क दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ है.
महाराष्ट्र के बीड में किसान सुरेश आत्माराम जाधव (गेवराई) ने बैंक से पैसे न मिलने के कारण छत्रपति मल्टीस्टेट बैंक की ब्रांच के दरवाज़े पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुरेश ने अपने खेत की कमाई से 11 लाख रुपये छत्रपति मल्टीस्टेट में जमा कर रखे थे. यह राशि उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए जमा की थी, लेकिन जब उन्हें इन पैसों की सख्त ज़रूरत पड़ी तो कई बार शाखा में चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें अपने पैसे नहीं मिले.
शिवसेना मंत्री भरत गोगावले पर एनसीपी नेता सूरज चौहान ने पालक मंत्री पद के लिए अघोरी पूजा करने का आरोप लगाया है, जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया. सूरज चौहान ने कहा, "महाराष्ट्र में ऐसी जो विद्या कायदे के अनुसार गुनाह है, उस विद्या को यूज़ करके वो पालक मंत्री पद पाने की कोशिश कर रहे हैं."
बीड के गेवराई में एक किसान ने छत्रपति मल्टीस्टेट बैंक के दरवाजे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सुरेश जाधव ने बैंक में 11 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन जरूरत के समय पैसे नहीं मिलने से आहत होकर उन्होंने यह जानलेवा कदम उठा लिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजनों ने बैंक संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मुंबई के विले पारले इलाके के साठे कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा संध्या पाठक की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह हादसा था, जबकि परिजनों को शक है कि किसी ने उसे धक्का दिया है. विले पारले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.