पीएम मोदी ने दिल्ली में हाल ही में जब्त किए गए हजारों करोड़ रुपये के ड्रग्स का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में एक कांग्रेस नेता संदिग्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ड्रग्स के जरिए युवाओं को नशे की ओर धकेलकर चुनाव लड़ने के लिए धन जुटाना चाहती है.
पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. पीएम ने वाशिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आलाकामान तय करेगा अगला सीएम कौन होगा. देखें न्यूजरूम.
देखें दंगल
PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में स्थित जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर पोहरादेवी में स्थित है और यह धार्मिक महत्व का स्थान माना जाता है. शनिवार को पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा की और देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया. मोदी ने संत सेवालाल मंदिर में नगाड़ा भी बजाया.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की मूर्ति केवल मूर्ति नहीं है बल्कि एक विचारधारा है. कोई मूर्ति तब बनाई जाती है, जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा और उनके कर्मों का दिल से समर्थन करते हैं. मगर बीजेपी शिवाजी के विचारों को नहीं मानती.
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नेहरू ने अपनी किताब में शिवाजी का अपमान किया. साथ ही फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी पहले इस पूरे मामले में माफी मांगे. देखें ये वीडियो.
महाराष्ट्र के पुणे में यूनिफॉर्म नहीं पहनकर स्कूल आने पर एक टीचर ने छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को बुरी तरह पीट दिया. टीचर की पिटाई से छात्र के शरीर से खून बहने लगा और वो घायल हो गया. अब बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. राज ठाकरे की पार्टी ने भी इस स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो 5G मोबाइल टावर से महंगे कंपोनेंट को चुराकर चीन-हांगकांग के ब्लैक मार्केट में बेचते थे. पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 40 लाख रुपये के महंगे सामान को बरामद किया है. ये गिरोह दिल्ली से मुंबई और गोवा से बिहार तक ऐसी चोरियों को अंजाम दे चुका था.
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवाजी की सम्मान नहीं करती है. बीजेपी सिर्फ लोगों को लड़ाने पर ध्यान देती है.
एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता सचिन कुर्मी की कल रात मुंबई के बायकुला इलाके में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में तट पर एक संदिग्ध नाव देखी गई है, जिसके बाद पुलिस को एक एडवायजारी जारी की है और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों और जनता से सतर्क रहने और कोस्ट गार्ड फोर्स ने सर्च कैंपेन चलाया है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नाना पटोले ने कहा, 'पीएम मोदी बांटने का काम करते हैं, ये उनका स्टाइल है. कांग्रेस को गाली देना, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को गली देना ही उनकी राजनीति है. राहुल गांधी के सवाल का जवाब दीजिए. क्या मणिपुर देश का हिस्सा नहीं हैं? वो ये सारी समस्या छोड़कर ईरान-इजरायल का युद्ध खत्म करने क्यों चले जाते हैं.'
मुंबई के चेंबूर में दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की जान चली गई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना सुबह करीब 4-5 बजे हुई. फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तेजी से फैलती आग को रोकना मुश्किल था.
महाराष्ट्र के ठाणे में सीएसआर फंड देने के नाम पर ठगों ने एक कारोबारी को 32 लाख रुपये का चूना लगा दिया. यह मामला साल 2017 का हैं लेकिन पुलिस ने अब 7 सालों बाद धोखाधड़ी करने के आरोप में आंध्र प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये ठगी आरबीआई अफसर बनकर की गई थी.
मुंबई के भायखला इलाके में अजीत पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी के हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के नेता सचिन कुर्मी उर्फ मुन्ना की तीन लोगों ने तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी थी.
मुंबई के चेंबूर में दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की जान चली गई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना सुबह करीब 4-5 बजे हुई. फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तेजी से फैलती आग को रोकना मुश्किल था.
ठाणे में कई लोगों ने मिलकर एक बैंक से ही ठगी कर डाली. इन लोगों ने करीब चार साल पहले बैंक को नकली ज्वेलरी गिरवी रख दी और करीब 40 लाख रुपये का लोन ले लिया है. बाद में जब बैंक को पता चला कि ज्वेलरी नकली है तो इस मामले में केस दर्ज कराया.
आरोपी विक्की हजारे की चार महीने पहले सोशल मीडिया पर तलाकशुदा महिला से मुलाकात हुई थी. इस दौरान कथित रूप से उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे. पुलिस के अनुसार, जब महिला ने उसके साथ रिश्ता खत्म कर लिया तब प्रेमी गुस्सा हो गया.
महाराष्ट्र के चेंबूर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगो की मौत की खबर सामने आई है. यह हादसा सुबह साढ़े 5 बजे का बताया जा रहा है.