इस निर्णय के माध्यम से एकनाथ शिंदे को सशक्त बनाकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुनिश्चित किया है कि शिंदे का गुट फंड आवंटन और निर्णय लेने की प्रक्रिया से संतुष्ट रहे. वहीं इस कदम के जरिए सीएम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अजित पवार को भी नियंत्रण में रखा जा सके.
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने 29 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंधेरी स्थित एक होटल से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी देश के उत्तरी राज्यों से जुड़े एक एक्टिव गैंग से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में एक बड़े व्यापारी पर हमले की साजिश रच रहे थे.
पिंपरी- चिंचवड में आठ साल के बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया. ये अपहरण किसी दूसरे ने नहीं बल्कि परिचित व्यक्ति ने ही किया था. इस मामले में एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड और रेलवे सुरक्षा बल ने महज कुछ घंटों के भीतर बच्चे को किडनैपर्स से बचा लिया है.
नागपुर में चाय का स्टॉल चलाने वाले एक शख्स ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई से निराश होकर आत्महत्या की कोशिश की है. इतना ही नहीं बल्कि वह तो अपना सुसाइड नोट लेकर एक विधायक के कार्यालय तक में पहुंच गया.
आरएसएस प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि 17वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले शिवाजी महाराज पहले योद्धा थे जिन्होंने इन आक्रमणों का सशक्त जवाब दिया. उन्होंने कहा, "शिवाजी महाराज पहले ऐसे शासक थे जिन्होंने विदेशी आक्रमणों के खिलाफ एक मजबूत समाधान दिया."
मुंबई की एक अदालत ने कमरान खान नाम के व्यक्ति को दो साल की जेल की सजा सुनाई है. उसने पुलिस को कॉल कर दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए पैसे दे रहा है.
अबू सलेम वर्तमान में नासिक सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है, उसने फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था. उसने जेल प्रशासन को यह निर्देश देने की मांग की थी कि उसकी पूरी जेल में बिताई गई अवधि-24 साल, 9 महीने और 16 दिन (31 दिसंबर 2024 तक) को ध्यान में रखते हुए उसे रिहाई की तारीख बताई जाए.
महाराष्ट्र के ठाणे में इंस्टाग्राम पर मशहूर सुरेंद्र पाटिल पर 19 वर्षीय लड़की से नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने बताया कि पाटिल ने बंदूक दिखाकर धमकाया, वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरदस्ती की.
जालना के प्रियदर्शिनी कॉलोनी में बहू ने सास की सिर दीवार पर पटककर हत्या कर दी. शव को बोरे में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा वजन के कारण नहीं उठा सकी. घर मालिक को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी बहू फरार हो चुकी थी.
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद, जैसे लड्डू और नारियल वड़ी, की बिक्री में 32% की वृद्धि दर्ज की गई. हर दिन मंदिर ट्रस्ट करीब 10,000 लड्डू भक्तों को वितरित करता है. इस साल गुड़ी पड़वा के मौके पर मंदिर ने सोने-चांदी की नीलामी से 1.33 करोड़ रुपये कमाए. पिछले साल गुड़ी पड़वा पर यह कमाई 75 लाख रुपये थी, यानी इस साल इसमें लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई.
मुंबई के बोरीवली में मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. गली में कुर्सी हटाने की बात पर नाराज विशाल उधमले ने लक्ष्मी बॉन्तला के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
यह मामला कामरा के एक शो में गाए गए पैरोडी गीत से जुड़ा है, जो कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधता है और उन्हें गद्दार कहने का संकेत देता है, हालांकि गाने में सीधे उनका नाम नहीं लिया गया था. इस घटना के बाद शिवसेना के नाराज कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद कुणाल कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई थी.
महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था, लेकिन जब दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया, तो उसने खौफनाक साजिश रच डाली
महाराष्ट्र के जालना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 साल 6 महीने के बच्चे ने 41 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी . महिला ने बच्चे का मोबाइल पानी में फेंक दिया था, इसी से नाराज नाबालिग ने महिला के सिर पर पत्थर से वार कर चेहरे को कुचल दिया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
महाराष्ट्र में 11 लोगों से निवेश के नाम पर उच्च रिटर्न का लालच देकर 1.51 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ FIR दर्ज की है. हालांकि, अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है.
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में बुधवार सुबह 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया. जहां 3 वाहन आपस में टकरा गए. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.