केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ पियूष रंजन कहते हैं कि इन दिनों डाइटिंग के कई फैशनेबल तरीके फेमस हो रहे हैं. कोई कीटोजेनिक डाइट अपना रहा है तो कोई एटकिन्स डाइट या पैलियो डाइट और वेगन डाइट के गुण गा रहा है. असल में डाइटिंग के दो आम तरीके प्रचलित हैं, इनमें इंटरमिटेंट फास्टिंग (समय-समय पर खाना बंद करना) और कुल कैलोरी कम करना.