गुजरात ATS की जांच में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों गिरफ्तार आतंकी सुहैल खान और आजाद सुलेमान शेख हाल ही में हथियारों की डिलीवरी का रूट देखने कश्मीर भी गए थे.
गुजरात के भावनगर में शादी के दिन ही होने वाले पति ने दुल्हन की हत्या कर दी. साड़ी और पैसों को लेकर हुई कहासुनी के दौरान साजन बारैया ने लोहे की पाइप से सोनी राठौड़ पर हमला किया और उसका सिर दीवार पर पटक दिया. गंभीर चोटों से सोनी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.