गुजरात के जामनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. रक्षा सू्त्रों के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया.
बनासकांठा की अवैध पटाखा फैक्ट्री एमपी के मजदूरों के लिए काल बन गई. अभी तक इस हादसे में 21 मजदूरों की मौत हो चुकी है. सभी मृतक मजदूर एमपी के देवास और हरदा के रहने वाले हैं. दोनों राज्यों की सरकारों ने मुआवजे का एलान कर दिया है लेकिन उधर हरदा के हंडिया गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देखें गुजरात आजतक.
गुजरात के जामनगर में उस समय हड़ंप मच गया जब एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. रक्षा सू्त्रों के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया.
बनासकांठा में पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में 21 लोगों की मौत के बाद गुजरात सरकार ने जांच के लिए 4 सदस्यीय SIT का गठन किया है. यह समिति विस्फोट के कारणों, गोदाम को मिली मंजूरी और प्रशासनिक लापरवाही की जांच करेगी. जांच कमेटी की अध्यक्षता IAS भाविन पंड्या करेंगे.
जामनगर के रणजीतनगर इलाके में वेश्यावृत्ति का अनोखा मामला सामने आया। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे अशोकसिंह प्रवीणसिंह झाला ने सरकारी जमीन पर टेम्पो ट्रैवलर बस खड़ी कर उसमें वेश्यावृत्ति का अड्डा बना रखा था। पुलिस की छापेमारी में बस से एसी, बेड, 20 कंडोम, चार मोबाइल, एक टेम्पो, एक कार और नकद सहित 15 लाख रुपये की संपत्ति जब्त हुई। आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस फरार ग्राहक की तलाश कर रही है।
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 18 मजदूरों की मौत हो गई. फैक्टरी का लाइसेंस 31 दिसंबर को समाप्त हो चुका था और इसे नवीनीकृत नहीं किया गया था. मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के थे. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.
Gujarat Blast: विस्फोट इतना जोरदार था कि गोदाम तहस-नहस हो गया और शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर तक बिखर गए. कलेक्टर पटेल ने बताया कि परिसर में रहने वाले कुछ श्रमिकों के परिवार स्लैब के मलबे में दबकर मर गए.