गुजरात विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर भेजना देश का अपमान है और पीएम मोदी ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट.
पिता-बेटी के संबंधों को शर्मसार करने वाले इस मामले में बेटी की माता की भूमिका भी बेहद घिनौनी दिख रही है. नाबालिग बेटी की ओर से पुलिस को दिए बयान के अनुसार, उसकी मां की 7 साल पहले सौतेले बाप से शादी हुई थी.
गुजरात में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अब डेटा-संचालित रणनीति अपना रही है. हाल ही में हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में कुल फिजिकल क्राइम में से 45% घटनाएं शाम 6 बजे से आधी रात के बीच होती हैं. इस Alarming ट्रेंड को देखते हुए डीजीपी ने इन चार महानगरों के 33 संवेदनशील पुलिस थानों में ‘SHASTRA’ (Sharir Sambandhi Tras Rokva Abhiyan) प्रोजेक्ट लागू किया है.
गुजरात के अमरेली में नदी से पानी भरने गए एक 7 वर्षीय बच्चे पर शेर ने हमला करने के बाद कई जगह काट लिया. फिर बच्चे को खा भी गया. वहीं, परिजन जब बच्चे को बचाने के लिए पहुंचे तो उन्हें सिर्फ सिर, पैर और कुछ हड्डियां मिली.
गुजरात नगर निकाय चुनावों के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. मगर अब नतीजों में बीजेपी ने बाजी मार ली है. विपक्ष इन चुनावों में लगभग साफ हो गया है. देखें वीडियो.
गुजरात में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने एक नाइजीरियन महिला को 1.5 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. यह महिला पहले भी 10 से 12 बार मुंबई से गुजरात में ड्रग्स की तस्करी कर चुकी थी. पुलिस ने नवसारी के पास महाराष्ट्र पासिंग की एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें महिला को कोकीन के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अहम खुलासे किए हैं.