लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया जा रहा है. मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी वाले कश्मीर में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत सैकड़ों संपत्तियां, दरगाहें और मस्जिदें आती हैं. चलिए जानते हैं इन लोगों की वक्फ बिल पर क्या राय है.
पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर बड़ा दुस्साहस किया है और नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी की, जिसमें 4-5 घुसपैठिए मारे गए हैं. यह पूरा मामला पुंछ जिले के कृष्णा घाटी इलाके का है.
जम्मू कश्मीर के बारामूला में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. पुलिस के अनुसार, एक घर में लगी आग तेजी से फैलकर आसपास के दो और घरों तक पहुंच गई. दमकल की टीमों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. देखिए.