जम्मू कश्मीर के पुलवामा के वखेरवान की रहने वाली राबिया यासीन ट्रक चलाती हैं. राबिया कश्मीर की पहली ट्रक ड्राइवर हैं. जम्मू-कश्मीर में भी अब महिलाएं हर क्षेत्र में पहचान बना रही हैं. राबिया का कहना है कि उनके पति और परिवार ने इस काम के लिए उनका पूरा समर्थन किया, तभी वे ट्रक ड्राइवर बन पाई हैं. देखें.
कश्मीर की राबिया यासीन कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर बनकर नई मिसाल कायम कर रही हैं. तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि जज्बा और हौसला हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. अपने पति के साथ ट्रक चलाते हुए रबिया न केवल अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं, बल्कि उन महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं जो अपने सपनों को सच करना चाहती हैं,