जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली धमाकों को लेकर कहा है कि कश्मीर की हमारी जो मुसीबत थी, वह लाल किले के सामने बोल पड़ीं. उन्होंने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया और तीखे तंज भी किए.
लाल किला ब्लास्ट की निंदा करते हुए PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय संवाद का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "हमारे युवाओं को कश्मीर के लिए जीना चाहिए, मरना नहीं चाहिए." PDP ने अलगाव को बल के बजाय सहानुभूति से हल करने और जांच के नाम पर निर्दोषों को परेशान न करने की मांग की.