साल 2023 के पहले छह महीनों में लगभग 42,000 लोगों ने कनाडा छोड़ दिया। इसके पीछे की वजह जस्टिन ट्रूडो सरकार की कमजोर नीतियां और जीवन-यापन की बढ़ती लागत बताई जा रही है।
अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटर कहां गायब हो गए? नासा ने इस गुत्थी को आठ महीने बाद सुलझा लिया है। दरअसल, ऐसी अफवाह उड़ी थी टमाटरों का गुच्छा अंतरिक्ष यात्री खा गए या एलियंस।
इजरायल और हमास के बीच जंग में नया मोड़ आ गया है। इजरायली सेना अपने सैनिकों को आराम देकर एआई टूल्स से हमास का खात्मा कर रही है। एआई से टारगेट फिक्स कर हमास की सुरंगों को कब्रिस्तान बनाया जा रहा है।
इजरायल ने हमास की पोल खोलते हुए वीडियो जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बंदूक की नोंक पर हमास आतंकी गाजा के लोगों को पीट रहे हैं और डराकर उनसे खाना और अन्य जरूरी रसद छीन रहे हैं।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अपने ही घर के बाहर लॉक हो गए। वो डच पीएम को रिसीव करने के लिए बाहर आए थे। दोनों को दरवाजा पीटते हुए देखा जा सकता है। देखें वायरल वीडियो
कमिश्नर क्वेंटिन बेवन ने शनिवार को एएफपी को बताया कि पुलिस ने फ्रांस के 101 विभागों में से 53 में गिरफ्तारियां कीं. गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र लगभग 30 से लेकर 60 वर्ष से अधिक है.
दुबई में शिखर सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे अमीराती ऑयल प्रमुख सुल्तान अल जाबेर (Sultan Al Jaber) ने देर रात के सेशन में कहा कि हम प्रगति कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त तेजी से नहीं और पर्याप्त संतोषजनक नहीं.
कई हफ्तों तक लगातार बमबारी के बाद गाजा पट्टी का उत्तरी हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है. अब इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिणी गाजा में शहरों को घेरना शुरू कर दिया है. इजरायली वायु सेना (IAF) ने कल गाजा पट्टी में तय लक्ष्यों पर ढाई सौ से अधिक हवाई हमले किए. करीब दो महीने से यह संघर्ष जारी है.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के वीडियो में भावुक होकर आंसू पोंछते हुए दिखाई दिए, उन्होंने देश में गिरती जन्म दर से निपटने की कोशिश किए जाने का आह्वान किया. उन्होंने महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया.
विवेक रामास्वामी ने कॉर्पोरेट मनी देने वालों की इच्छा पर काम करने के लिए हेली पर हमला किया और कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में पद छोड़ने के बाद बोइंग के बोर्ड में शामिल हो गईं और "हिलेरी क्लिंटन की तरह" पेड भाषण दिया.
इजरायल ने हमास के लड़ाकों को सुरंगों से बाहर निकालने के लिए नया प्लान बनाया है. इजरायली सेना ने इसके लिए गाजा के अल-शाती अस्पताल के पास 5 बड़े वॉटर पम्प लगाए हैं. इन पम्पों के जरिए भूमध्य सागर का पानी गाजा के सुरंगों में छोड़ा जाएगा.
बेने इजराइल समुदाय के सदस्य गिल डेनियल का का ताल्लुक भारत के महाराष्ट्र से है. आईडीएफ द्वारा गाजा में अपना जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से लड़ाई में लगभग 86 इजराइली सैनिक मारे गए हैं. सात अक्टूबर से लेकर अब तक कम से कम भारतीय मूल के चार इजराइली सैनिकों के मारे जाने की जानकारी है.
समीर शाह ने 40 से अधिक वर्षों तक टेलीविजन में काम किया है और बीबीसी में करंट अफेयर्स के प्रमुख सहित कई भूमिकाएं निभाई हैं.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में कतर के अमीर से मुलाकात की है.
मॉस्को ने पहले एक युद्ध-समर्थक रूसी ब्लॉगर और रूसी धरती पर एक युद्ध-समर्थक पत्रकार की हत्या के लिए यूक्रेनी सिक्रेट सर्विस को दोषी ठहराया था. कीव उन मौतों में शामिल होने से इनकार करता है.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 18 सितंबर को कैलिफोर्निया में एलन मस्क (Israel PM Netanyahu Meet Elon Musk) से मुलाकात कर एक्स पर यहूदी विरोधी सामग्री के प्रसार को लेकर स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रक्षा करने और नफरत फैलाने वाले भाषण से लड़ने के बीच संतुलन बनाने की अपील की थी.
हमास ने डील के मुताबिक अब तक महिलाओं, बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को छोड़ा है. लेकिन हमास ने रविवार को बाकी बंधकों को साथ 25 साल के क्रिबॉय को भी छोड़ा. क्रिबॉय की दोहरी रूसी नागरिकता का हवाला देते हुए हमास ने कहा कि उसे मॉस्को को दिखाने के लिए रिहा किया गया है.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Israel-Hamas War)के बीच सीजफायर को बढ़ा दिया गया है. दोनों के बीच शुक्रवार (24 नवंबर) को 4 दिनों के लिए सीजफायर समझौता हुआ था. सीजफायर (Israel-Hamas Ceasefire Extented) की अवधि स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 7 बजे खत्म हो रही थी. लेकिन अब इसे दो दिन यानी बुधवार सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मिस्र, कतर और अमेरिका के दबाव के बाद सीजफायर बढ़ाया गया है. मिस्त्र के स्टेट इंफॉर्मेशन सर्विस के हेड ने इसकी जानकारी दी.
उत्तरी गाजा में इजरायल के जमीनी ऑपरेशन की वजह से हजारों लोगों को अपना घर-बार छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. इन सभी लोगों ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में रिलीफ कैंप, स्कूलों या दोस्तों-रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है.
Israel-Hamas war Updates: हमास द्वारा इजरायली बंधकों की लगातार की जा रही रिहाई के बाद लगभग 240 से मुक्त बंधकों की कुल संख्या 63 हो गई है.
Israel-Hamas War Update: जो बाइडेन ने कहा, "हम गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए लड़ाई में विराम का पूरा फायदा उठा रहे हैं और हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए शांति और सम्मान का भविष्य बनाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे.
फ्रांसीसी विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बीएफएमटीवी से कहा कि फ्रांसीसी नागरिकों समेत सभी बंधकों की रिहाई (Israeli Hostages Release) तक युद्धविराम को बढ़ाना "अच्छा, मददगार और जरूरी है.
इजरायली जेलों से रिहा किए गए लोगों में 30 नाबालिग और 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि गाजा से रिहा किए गए इजरायलियों में 3 फ्रांसीसी नागरिक, 2 जर्मन नागरिक और 6 अर्जेंटीना के नागरिक शामिल हैं.
सीजफायर शुरू होने से पहले ही इजरायल ने साफ कर दिया था कि सीजफायर खत्म होने के बाद उनकी सेना अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करेगी. इजरायली सेना गाजा पट्टी में घात लगाए हुए है.
बयान में कहा गया कि ‘सिख ऑफ अमेरिका’ न्यूयॉर्क में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के हुए अपमान की कड़ी निंदा करता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इसकी जांच चल रही है. हमें खुशी है कि हमारे भारतीय समकक्ष इसे गंभीरता से ले रहे हैं. "
इजरायल और हमास के बीच जंग फिर तेज हो गई है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब का दौरा किया है. खास बात यह है कि पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमनल कोर्ट का अरेस्ट वारंट है और इस वजह से वे विदेशों के दौरों पर जाने से बचते रहे हैं. इसके बावजूद पुतिन इन दो देशों के दौरे पर गए हैं. इस दौरे के जरिए पुतिन ने पश्चिम एशिया में रूस के प्रभाव का प्रदर्शन करने की कोशिश की है.
पुलिस ने कहा कि पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई लोगों को उपचार प्रदान किया गया और सिनेमाघर को खाली कराना पड़ा. इस घटना के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
गिल्ड ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि 700 से ज्यादा वाशिंगटन पोस्ट के कर्मचारी (Washington Post Employees Strike) 7 दिसंबर को 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं, इस दौरान वह काम नहीं करेंगे.
इमाम ए रज़ा के श्राइन में आपको इतनी बड़ी लाइब्रेरी मिलेगी जिसमें हर भाषा, देश, इतिहास आदि की किताबें मौजूद होंगी.
सीईबी बिजली बहाल करने के लिए काम कर रहा है। इस बीच, सीईबी ने कहा कि बिजली कटौती मुख्य लाइन के टूटने के कारण हुई है और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
ईरान ने महसा अमीनी के परिवार को विमान पर चढ़ने से रोक दिया और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया। वे यूरोपीय यूनियन का एक प्राइज लेने फ्रांस जाने वाले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एडवाइजरी में इस बात पर जोर दिया गया है कि 'कन्ज्यूमर ऑर्डर,' 'कंज्यूमर गुड्स,' या 'डिलीवरी ऑफ ऑर्डर' जैसे टाइटल वाली कोई भी जॉब वैकेंसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि जब मैंने करगिल योजना का विरोध करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए... तो मुझे (जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा) बाहर कर दिया गया था।