सूचक 
प्रमुख माध्यम से समाचार, पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
बोकारो
 
 Bokaro News : कागजी प्रक्रिया के कारण पेंशन भुगतान में आ रही दिक्कत : कमिश्नर लंबित मामले के निराकरण के लिए कथारा में क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बैठक, बोले पेंशन कमिश्नरकथारा क्षेत्र के 27 सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से संबंधित पुराने मामले हैं लंबितबेरमो फोटो जेपीजी 3-21 कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते जीएम. 3-21ए बैठक में उपस्थित क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक व कर्मचारी. प्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन, सीएमपीएफ के लंबित मामले के निराकरण के लिए क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में पेंशन कमिश्नर रांची रीजन-टू आशीष कुमार, जीएम पेंशन आरआर शर्मा के साथ बैठक हुई. मौके पर सीएमपीएफ के कमिश्नर श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के 27 सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित पुराने मामले लंबित हैं, जिसका क्षेत्र में किसी-न-किसी कागजी प्रक्रिया के कारण भुगतान शुरू करने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं. क्षेत्र से जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी कर लंबित मामलों को कमिश्नर कार्यालय भेजा जाए, ताकि भुगतान शुरू किया जा सके. इसके अलावा ऑनलाइन होने के बावजूद कर्मचारियों के सीएमपीएफ, पेंशन सेटलमेंट होने में क्यों विलंब हो रहा है, इस पर भी उन्होंने चर्चा की. वहीं जीएम पेंशन आरआर शर्मा ने कहा कि कथारा क्षेत्र में पेंशन, सीएमपीएफ से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं. क्षेत्रीय प्रबंधन इसे गंभीरता से ले एवं ऐसे मामले को मुख्यालय लेकर आयें, यहां से कमिश्नर कार्यालय जाकर निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा. सेवानिवृत्त कर्मियों को कार्यालय का चक्कर न लगवायें : क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगवाएं. उन्होंने ऐसे मामले के निराकरण के लिए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को विशेष कर मॉनीटरिंग करने को कहा. बैठक में उपस्थित एटक नेता लखनलाल महतो ने कमिश्नर के समक्ष 10 एवं 11 वें वेजबोर्ड में हुए समझौता के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन बढ़ोतरी एवं वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सीएमपीएफ एवं पेंशन शुरू नहीं होने आदि मामले को रखा. इस पर कमिश्नर ने जल्द ही अपने स्तर से पहल करवाने का आश्वासन दिया. बैठक के पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में कमिश्नर के साथ कार्यालय के नीरज कुमार मंडल, नोडल अधिकारी मो शफीक के अलावा क्षेत्र के एसओपी रामानुज प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सूर्यप्रताप सिंह, समीर कुमार एवं निवारण केवट, विशेश्वर महतो, गौड़ बाउरी,पीके दास, देवाशीष रजवार, मो इम्तियाज, खेमनारायण महतो, यदु उरांव सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. (06:59)