सूचक 

प्रमुख माध्यम से समाचार, पूरी खबर के लिए क्लिक करें.

बोकारो



 prabhatkhabar.com Bokaro News : स्कूटी और वैन में टक्कर में दो युवक घायल (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : कागजी प्रक्रिया के कारण पेंशन भुगतान में आ रही दिक्कत : कमिश्नर लंबित मामले के निराकरण के लिए कथारा में क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बैठक, बोले पेंशन कमिश्नरकथारा क्षेत्र के 27 सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से संबंधित पुराने मामले हैं लंबितबेरमो फोटो जेपीजी 3-21 कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते जीएम. 3-21ए बैठक में उपस्थित क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक व कर्मचारी. प्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन, सीएमपीएफ के लंबित मामले के निराकरण के लिए क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में पेंशन कमिश्नर रांची रीजन-टू आशीष कुमार, जीएम पेंशन आरआर शर्मा के साथ बैठक हुई. मौके पर सीएमपीएफ के कमिश्नर श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के 27 सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित पुराने मामले लंबित हैं, जिसका क्षेत्र में किसी-न-किसी कागजी प्रक्रिया के कारण भुगतान शुरू करने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं. क्षेत्र से जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी कर लंबित मामलों को कमिश्नर कार्यालय भेजा जाए, ताकि भुगतान शुरू किया जा सके. इसके अलावा ऑनलाइन होने के बावजूद कर्मचारियों के सीएमपीएफ, पेंशन सेटलमेंट होने में क्यों विलंब हो रहा है, इस पर भी उन्होंने चर्चा की. वहीं जीएम पेंशन आरआर शर्मा ने कहा कि कथारा क्षेत्र में पेंशन, सीएमपीएफ से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं. क्षेत्रीय प्रबंधन इसे गंभीरता से ले एवं ऐसे मामले को मुख्यालय लेकर आयें, यहां से कमिश्नर कार्यालय जाकर निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा. सेवानिवृत्त कर्मियों को कार्यालय का चक्कर न लगवायें : क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगवाएं. उन्होंने ऐसे मामले के निराकरण के लिए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को विशेष कर मॉनीटरिंग करने को कहा. बैठक में उपस्थित एटक नेता लखनलाल महतो ने कमिश्नर के समक्ष 10 एवं 11 वें वेजबोर्ड में हुए समझौता के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन बढ़ोतरी एवं वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सीएमपीएफ एवं पेंशन शुरू नहीं होने आदि मामले को रखा. इस पर कमिश्नर ने जल्द ही अपने स्तर से पहल करवाने का आश्वासन दिया. बैठक के पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में कमिश्नर के साथ कार्यालय के नीरज कुमार मंडल, नोडल अधिकारी मो शफीक के अलावा क्षेत्र के एसओपी रामानुज प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सूर्यप्रताप सिंह, समीर कुमार एवं निवारण केवट, विशेश्वर महतो, गौड़ बाउरी,पीके दास, देवाशीष रजवार, मो इम्तियाज, खेमनारायण महतो, यदु उरांव सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : तिलक लगा कर व फूल बरसा कर विद्यार्थियों का स्वागत (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : सरहुल महोत्सव में मांदर की थाप पर थिरके लोग (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : कोल परियोजनाओं में सीटीओ की शर्तों का अनुपालन नहीं :चंद्रप्रकाश (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : सुनली अरजिया हमार हे छठी मंईयां… (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : पीसीसी सदस्यों के साथ जारंगडीह पीओ ने की बैठक (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : सीसीएल अधिग्रहीत जमीन पर बने मकान-दुकान से होल्डिंग टैक्स वसूली रोकने की मांग (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : जल्द ही नये रूप में दिखने लगेगा चंद्रपुरा स्टेशन (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News :बेरमो के विभिन्न जगहों से 300 टन अवैध कोयला जब्त (06:59)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : दो लाख टन लक्ष्य, अब तक मात्र 60407 क्विंटल हुई धान की खरीदारी (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : रामनवमी में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, 2500 पुलिस अधिकारी व जवानों की होगी तैनाती (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : घर में बैठे भगवान को पहले खुश कीजिए, परमात्मा स्वयं खुश हो जायेंगे : राजन जी महाराज (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : प्लांट की समृद्धि के लिए कर्मचारियों को रचनात्मक सुझाव देने का आह्वान (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : अफवाह पर ना दें ध्यान, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं रामनवमी : उपायुक्त (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : कॉलेज में शिक्षा का माहौल बनायें बेहतर, एक-दूसरे का करें सहयोग (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : मुआवजा लेने के बाद भी संरचना नहीं हटाने वालों के घरों पर चला बुलडोजर (06:34)
 prabhatkhabar.com Bokaro News : हाथ जोड़ी करी ले बिनतिया छठी मैया होइहे सहाय (06:34)
 prabhatkhabar.com नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, 3 घायल, BSL और CISF पर केस दर्ज (कल,21:35)
 bhaskar.com बोकारो स्टील प्लांट के बाहर विस्थापित अप्रेंटिस का विरोध: प्लांट के मुख्य गेट पर कर्मचारियों को रोका, प्रशासन से धक्का-मुक्की1:06 (कल,15:50)