उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या की काफी हैरान करने वाली वजह सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने इसलिए जहर खाकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह पीरियड्स आने के चलते नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाई थी.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर यूपी के सभी जिलाें में दिखाई दे रहा है. सभी जगह एक साथ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक दस हजार से अधिक ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई हो चुकी है.
सर संघचालक मोहन भागवत का पांच दिवसीय वाराणसी प्रवास खास माना जा रहा है. आज 3 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल के बीच में मोहन भागवत तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसमे न केवल काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे, स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे और तो और शाखा भी लगाएंगे.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था. जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर 52 हजार रुपये का चालान काटा है. इसी के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गोरखपुर में सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट बनकर तैयार हो चुका है. इसमें 1200 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इसके प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था और उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों प्रस्तावित है. इंडियन ऑयल के साथ पहले ही एमओयू हो चुका है. इस प्लांट ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से चार हजार लोगों के लिए रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त किया है.