यूपी उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत लोगों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया है। सभी नौ सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। गाजियाबाद में सबसे कम केवल 33.30 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं।
देवरिया के तरकुलहा क्षेत्र में बुधवार को 4 मासूम पोखरी में डूब गए। जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 की स्थित गंभीर है। फिलहाल दोनों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक बहू को जिंदा जलाने के अपराध में 70 वर्षीय महिला को स्थानीय अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह घटना 20 दिसंबर, 2017 को जिले के गुगली थाना क्षेत्र के अमोधा गांव में हुई थी.
मारीपुर के ककरौली में हालिया विवाद के बाद अखिलेश यादव ने ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को हटाने की मांग की है. अखिलेश का कहना है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है. वहीं, डिंपल यादव ने भी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है. देखिए VIDEO
यूपी उपचुनाव में वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल भी आने लगे हैं। जी न्यूज आईसीपीएल एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है।