लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया है और राज्यसभा में इस पर बहस जारी है. जेडीयू ने बिल का समर्थन किया, जबकि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास किया. VIDEO
राज्यसभा में वक्त पर संशोधन बिल पर बहस जारी है. इस बीच बिहार में जेडीयू में बिल को लेकर घमासान मच गया है. बिल के विरोध में जेडीयू के एक नेता कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. लोकसभा में जेडीयू ने बिल का समर्थन किया था, लेकिन अब पार्टी के अंदर ही दरार नजर आ रही है. VIDEO
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास होने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इसको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था'. इसको लेकर लालू यादव का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो तत्कालीन सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.