महागठबंधन में आरजेडी के साथ बिहार चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को लालू यादव और तेजस्वी यादव की शर्तें भी माननी होंगी - और शर्तों में प्रमुख फैक्टर हैं राहुल गांधी के पसंदीदा नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव - और कैंपेन में भी दोनो की भूमिका काफी सोच समझकर तय करनी होगी.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जेडीयू में आंतरिक मतभेद सामने आए हैं. पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने बिल पर नाराजगी व्यक्त की, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी के रुख को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि बिल से पासमंदा मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा.