वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन के बाद मुस्लिम नेताओं में नाराजगी उठ रही है. बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और जेडीयू नेता अब्बास ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है और नीतीश कुमार को इसे समझना होगा.
वक्फ बिल पर लोकसभा में पारित होने के बाद राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है. जेडीयू नेता कासिम अंसारी ने बिल के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में चुनाव से पहले इस बिल का असर मुस्लिम वोट बैंक पर पड़ने की आशंका है. देखें शंखनाद.
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया है और राज्यसभा में इस पर बहस जारी है. जेडीयू ने बिल का समर्थन किया, जबकि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास किया. VIDEO
राज्यसभा में वक्त पर संशोधन बिल पर बहस जारी है. इस बीच बिहार में जेडीयू में बिल को लेकर घमासान मच गया है. बिल के विरोध में जेडीयू के एक नेता कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. लोकसभा में जेडीयू ने बिल का समर्थन किया था, लेकिन अब पार्टी के अंदर ही दरार नजर आ रही है. VIDEO
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास होने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इसको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था'. इसको लेकर लालू यादव का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो तत्कालीन सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.
वक्फ बिल को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थन के बाद पार्टी के मुस्लिम नेताओं में असंतोष बढ़ गया है. इस मुद्दे पर पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इस घटनाक्रम के थोड़ी देर बाद जेडीयू नेता मो. नवाज मलिक ने भी पार्टी छोड़ दी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे दिलचस्प लड़ाई सीमांचल में नजर आ रही है, जहां सबकी नजरें मुस्लिम वोटरों पर हैं. राज्य में सरकार बनाने की तमाम संभावनाओं में सीमांचल के चार जिलों की 24 सीटें बेहद अहम मानी जाती हैं और यहीं से तय होता है कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा. इस इलाके में सबसे बड़ी चुनौती आरजेडी के सामने है.
महागठबंधन में आरजेडी के साथ बिहार चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को लालू यादव और तेजस्वी यादव की शर्तें भी माननी होंगी - और शर्तों में प्रमुख फैक्टर हैं राहुल गांधी के पसंदीदा नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव - और कैंपेन में भी दोनो की भूमिका काफी सोच समझकर तय करनी होगी.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जेडीयू में आंतरिक मतभेद सामने आए हैं. पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने बिल पर नाराजगी व्यक्त की, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी के रुख को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि बिल से पासमंदा मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा.
बिहार के अररिया में एक घर के बाहर तीन देसी बम मिलने से हड़कंप मच गया. बम एक बैग में रखे हुए थे और संदिग्ध रूप से जमीन विवाद के चलते डराने-धमकाने के उद्देश्य से वहां छोड़े गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमों को निष्क्रिय कर दिया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जांच जारी है.
बिहार के गोबरहिया थाना में आजतक दहेज उत्पीड़न से जुड़ा एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. यह थारू समाज की सामाजिक समरसता और परंपराओं का परिणाम है, जो दहेज जैसी कुप्रथा को पूरी तरह से नकारता है.
BSEB Bihar Board 10th Compartmental Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर 12 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मरोझियां गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। घटना का कारण कुत्ते और बकरी को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है. देखें Video.
वक्फ बिल के कानून बन जाने की वजह से बिहार और बंगाल के विधानसभा चुनावों में ध्रुवीकरण तो बढ़ेगा, लेकिन बीजेपी को पूरा फायदा मिलेगा या नहीं, अभी कहना मुश्किल है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर उद्घाटन के बावजूद अयोध्या का नतीजा तो यही बता रहा है.
बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां जीजा ने अपनी साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी और पीड़िता दोनों का मेडिकल करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.