बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया, जिसकी वजह से वो आरजेडी के साथ चले गए थे.
पटना के राजीव नगर नाला स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित एक मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, दुकान में सिलेंडर फटने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि वो अब इधर-उधर नहीं जाएंगे और बीजेपी में ही रहेंगे. बिहार सीएम ने कहा कि उनके लोगों ने दो बार गलती करवा दी थी, लेकिन जब उन्हें खराब लगा तो वो दोनों बार वहां से हट गए.
बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और साथ में कोहरे ने भी आफत शुरू कर दी है. पछुआ हवा की वजह से तापमान गिर रहा है और 23 नवंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के कारण रात और सुबह के तापमान में गिरावट आई है. इससे राज्य में ठंड का एहसास होने लगा है. बुधवार को बिहार के कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार पॉल्यूशन टेस्ट में फेल हो गई थी. यह खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई थी और मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा भी था. वहीं, अब कार के सर्टिफिकेट को दुरुस्त करवा दिया गया है. हालांकि, 1000 रुपये के सीट बेल्ट का जुर्माना अभी भी नहीं भरा गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह राजनीति को लेकर नहीं बल्कि गाड़ी के पॉल्यूशन को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है. इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो गया है. बावजूद अभी तक सर्टिफिकेट नहीं बनवाया गया है.
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में 12 वर्षीय लड़की का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि अपेंडिक्स नहीं मिला. इस घटना के बाद डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई और 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.