बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान आधा दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र के सिर पर चोट लगी है।
बिहार के राजगीर में आयोजित महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत ने चीन को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा दिया है। नीतीश सरकार ने भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बिहार में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बीच खेतों में धान की पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने उत्पाद विभाग के ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। इन ड्रोन से अभी अवैध शराब की निगरानी रखी जा रही है।
पटना से पूर्णिया के बीच प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलानमेंट का काम अंतिम चरण में है। अलाइनमेंट तैयार होते ही इसका टेंडर निकाल दिया जाएगा। नए अलाइनमेंट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 282 किलोमीटर होगी।
गया जिले के फतेहपुर में एक युवक ने गांव की एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की। फिर उसका गला घोंटकर बेहोश कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने 6 दिन बाद दम तोड़ दिया। आरोपी फरार है।
रोहतास जिले के नासरीगंज में एक युवक ने बुजुर्ग की ईंट से पीटकर हत्या कर दी। युवक बार-बार बुजुर्ग को चिढ़ाता था। बुधवार को बुजुर्ग ने चिढ़ाने से मना किया तो युवक को गुस्सा आ गया और उसने ईंट से मारकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
नालंदा जिले के सोहसराय थाना पुलिस ने देर रात एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद की। जिस गाड़ी से शराब ले जाई जा रही थी, उस पर पुलिस लिखा हुआ था।
जहानाबाद शहर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो होटल में पुलिस ने छापेमारी कर कुछ युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना इलाके में 18 नवंबर को बैंककर्मी अनीश कुमार की बाइक लूटकर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है।