Bhopal Nagar Nigam Budget: मेयर के मुताबिक इससे भोपाल के करीब साढ़े पांच लाख संपत्ति कर उपभोक्ता और ढाई लाख से ज्यादा नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर मामूली असर पड़ेगा.
वन विभाग को मिले राजस्व में सबसे बड़ा योगदान टिम्बर की बिक्री का है. इस साल टिम्बर बिक्री से 850 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. वन विभाग की नीलामी प्रक्रिया और बढ़ती मांग के कारण टिम्बर की बिक्री में वृद्धि हुई है.