रीवा में एक शख्स ने खुद के ही किडनैप की साजिश रच डाली. जब लोगों के सामने उसकी इस हरकत की पोल खुली तो सभी स्तब्ध रह गए. उसने जंगल में जाकर अपने हाथ पांव बांधे और अपनी मां को इसकी तस्वीर भेजकर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
लोकेश और हर्षिता की शादी 2023 में हुई थी. लोकेश का मानना था कि वह एक गरीब घर की लड़की से शादी करके खुशहाल जिंदगी जिएगा. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके रिश्ते में खटास आने लगी. रोज-रोज के झगड़े और मारपीट से बचने को लोकेश को एक अलग ही रास्ता अपनाना. उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. फिर जो हुआ, उसने पत्नी की पोल भी खोल दी.
6 माह पहले नवदंपती को बंधक बनकर आरोपियों ने गैंगरेप की हैवानियत की थी. इस अपराध को अदालत ने जघन्य माना. सभी आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ 2 लाख 30 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है.