लखनऊ में बीती रात दो युवतियों के साथ जो हुआ वह बेहद भयानक था. सड़क पर जा रही दोनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकत और फिर जबरन मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आज गृहमंत्री अमित शाह आज महाकुंभ पहुंचे. उनका स्वागत करने सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने पहले साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. फिर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में लगातार बड़े-बड़े नेता स्नान करने पहुंच रहे हैं. कल ही अखिलेश यादव महाकुंभ आए थे. देखें वीडियो.
सिरौली में एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की नाबालिग लड़की एक हैवान का शिकार होने से बाल- बाल बची. एक शख्स घर में घुसकर उसके साथ रेप की कोशिश कर रहा था जब वह चिल्लाई. आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े आए और आरोपी को मारपीट कर पुलिस को सौंपा.
प्रयागराज महाकुंभ में पांटून पुलों के बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महाकुंभ में गए श्रद्धालुओं का कहना है कि पीपा पुल बंद होने या उसे मनमाने तरीके खोलने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट का दर्शन किया. यहां अमित शाह ने पूजा- अर्चना की. महाकुंभ में गृहमंत्री के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह भी शामिल हुए.
महामंडलेश्वर का पद कितना अहम होता है जो किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को बनाया है?
जहां करोड़ों श्रद्धालु पुण्य की प्राप्ति के लिए प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का रुख कर रहे हैं. इस बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह भी त्रिवेणी की पावन धरा में स्नान करने प्रयागराज पहुंचे. सुबह 11 बजे प्रयागराज में उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने किया.
अयोध्या में आस्था का सैलाब... रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, क्राउड मैनेजमेंट में जिला प्रशासन के छूटे पसीने.
अयोध्या के राम मंदिर में पिछले 30 घंटों में 25 लाख लोगों ने दर्शन किए हैं. यह संख्या गोवा में तीन महीने में आने वाले पर्यटकों के बराबर है. महाकुंभ में भी भारी भीड़ देखी जा रही है. राम मंदिर और महाकुंभ में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. VIDEO
प्रयागराज महाकुंभ का उत्साह इस वक्त पूरे देश में चरम पर है. हर कोई वहां जाना चाहता है. लेकिन लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वहां तक पहुंचे कैसे? इसके अलावा संगम में स्नान के लिए कितना पैदल चलना होगा? इस वीडियो में जानिए
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो मासूम स्कूली बच्चों की जान चली गई.
कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनके साथी और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन सोमवार शाम को महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक वो संगम में डुबकी लगाएंगे. देखिए VIDEO
उत्तर प्रदेश के शहरों में खुल रहे बार और कैफे अय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं. अभी गोरखपुर के एक हुक्का बार में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी और अब मुजफ्फरनगर में एक कैफे के अंदर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है.
यूपी के भदोही में एसयूवी और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जिन दो लोगों की जान गई है वो अलग-अलग गाड़ियों की ड्राइविंग कर रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब चंदौली जिले के मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रही एसयूवी नियंत्रण खो बैठी और विपरीत लेन में घुसकर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से वाराणसी जा रही कार से टकरा गई.
नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नोएडा की एक 16 वर्षीय लड़की को एक साल बाद बरामद किया गया. लड़की का कथित तौर पर अपहरण किया गया था.
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना मड़राक क्षेत्र के आसना चौकी में तैनात दारोगा द्वारा चौकी के अंदर जमीन पर बैठी एक शिकायतकर्ता महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में कुंभ के आयोजन पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में कम बजट में बेहतर प्रशासन होता था, जबकि इस बार अधिक खर्च के बावजूद व्यवस्थाएं अनियमित हैं. उन्होंने कुंभ के भारी बजटीय खर्च की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसके बाद भी व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हैं.
यूपी के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कार सवार मैनपुरी निवासी मनोज और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ उस समय ये लोग अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा पर थे.
60 साल की पुष्पा देवी ने अपनी बहू रीना को किडनी दान कर समाज में बड़ा उदाहरण पेश किया. रीना एंड-स्टेज रीनल डिसीज (ESRD) से जूझ रही थीं और डायलिसिस पर थीं, लेकिन कोई भी परिवार का सदस्य किडनी डोनर नहीं बन पा रहा था. तब उनकी सास ने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया.
महाकुंभ में आज धर्म संसद भी हो रहा है जिसमें सनातन बोर्ड के गठन की मांग तेज हो रही है. इसके साथ ही कृष्णजन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने पर भी मंथन होगा. साधु संत लगातार इसके लिए आवाज उठा रहे हैं. हालांकि धर्म संसद के शुरु होते ही बड़ा झटका लगा है.
यूपी ATS की महिला कमांडो ATV गाड़ियों में सवार होकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही हैं. महिला कमांडो ने बताया कि एटीएस की एटीवी गाड़ियां यहां की ऊंची-नीची सड़कों पर चलने के लिए उपयुक्त हैं. VIDEO
सहारनपुर के नानौता में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला. घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस दोषियों की पहचान में जुटी है.
महाराज महाकुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत देवगिरि जी की रबड़ी का प्रसाद चर्चा में है, जो वे भक्तों को बांटते हैं और बताते हैं कि इस प्रथा की शुरुआत सुबह 6 बजे भगवान कपिल मुनी जी के भोग से होती है. इस विशेष आयोजन में 33 करोड़ देवताओं के लिए रबड़ी का अनुष्ठान किया जाता है, जो गुरु महाराज की प्रेरणा से शुरू हुआ.
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है. 26 फरवरी को आखिरी शाही स्नान है. महाकुंभ में हर दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. वहीं, इसी बीच संगम किनारे ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ के साथ शादी की.
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आई एक महिला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. श्री राम अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल यादव ने जानकारी दी कि महिला को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अस्पताल लाया गया.
दिल्ली या मुंबई से प्रयागराज जाने के लिए फ्लाइट टिकट इतना महंगा हो गया है कि इतने में आप सिंगापुर, दुबई या लंदन तक पहुंच सकते हैं. टिकट का दाम 50 से 60 हजार रुपये तक पहुंच गया है.
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत (शाही) स्नान होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में स्नान किया और अखाड़ा परिषद से मुलाकात की. प्रशासन ने 12 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी की है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और वॉच टावर लगाए गए हैं. मीडिया को कवरेज की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं. VIDEO
झांसी के एक इंटरमीडिएट छात्र ने होस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. 18 वर्षीय रोहन पढ़ाई के तनाव में था और परीक्षा में अच्छे अंक न आने के डर से परेशान रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
फतेहपुर जिले में गरीब हिंदू परिवारों को एक कमरे में इकट्ठा कर ईसाई मिशनरी के लोग उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा, नौकरी और धन का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे. इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी. शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन करा रहे दंपति को गिरफ्तार कर लिया.
बांदा जेल प्रशासन ने कैदियों का स्कूल में एडमिशन कराया है. कैदी अबकी बार मार्च में पांचवी और आठवीं की परीक्षा भी देंगे. उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के दो टीचरों द्वारा पढ़ाने का काम किया जा रहा है.
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन पर 25 टांके लगे है. प्रतिबंध के बावजूद हापुड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है.
देवकीनंदन ठाकुर द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में बुलाई गई सनातन धर्म संसद बैठक में किसी भी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने भाग नहीं लिया. कथावाचक ने ये बैठक सनातन बोर्ड के गठन और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग को लेकर बुलाई थी.
Maha Kumbh Mela: मौनी अमावस्या के दिन होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है.
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव के अलावा कई साधु संत भी मौजूद रहे. कुछ देर में गृहमंत्री लेटे हनुमान के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु रामदेव ने साथ में योगासन किया. दोनों नेताओं ने एक पैर पर खड़े होकर योग किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने रामदेव को एक कलश भी भेंट किया. देखिए VIDEO
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज कुंभ में पवित्र स्नान किया और अक्षय वट की पूजा की. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. शाह ने परिवार के साथ संगम तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की और साधु-संतों के साथ स्नान किया. अक्षय वट की पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण हुआ और इसकी महिमा बताई गई. शाह ने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. VIDEO
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अविवाहित प्रेमी जोड़े का शव आम के पेड़ से लटका मिला. युवक की पहचान करन (25) और युवती की पहचान खुशी (19) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. राम मंदिर के आसपास की हर गली, चौराहा 'राम भक्तों' से पट गया है.
नईम महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड में भी हत्याएं कर चुका है. एक राज्य में वारदात को अंजाम देने के बाद वह दूसरे राज्य भाग जाता था और भेष बदलकर रहने लगता था. उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था.
कौशांबी जिले में एक नाबालिग युवक को तालिबानी सजा देना का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़के को पेड़ से बांध दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है.
देश के गृहमंत्री अमित शाह आज महकुंभ पहुंचे. पहले वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले, फिर संगम में डुबकी लगाने गए. अमित शाह के साथ कई संतों ने भी स्नान किया. इसके बाद उन्होंने पूजा-पाठ किया. जिसमें जय शाह भी उनके साथ नजर आए. देखें वीडियो.
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रयागराज के संगम पर स्नान और पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. पुरुष सूक्त के 16 मंत्रों से की गई पूजा में ब्रह्मपुरुष की स्तुति की गई. श्री सूक्त के मंत्रों का पाठ भी किया गया. देखें ये पूरा वीडियो.
मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर की हेलमेट से पिटाई की जा रही है. वीडियो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. फिलहाल, प्रोफेसर की तहरीर पर मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आज, 27 जनवरी, धर्म संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है. इस सत्र में सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए सनातन बोर्ड के गठन पर औपचारिक रूप से मुहर लगाई जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वह महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हो गए. बता दें कि गृहमंत्री शाह संगम में स्नान के बाद लेटे हनुमान और फिर अक्षय वट के दर्शन करेंगे.
कल ही अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई थी. अब देश के गृहमंत्री अमित शाह कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. उनका स्वागत करने के लिए सीएम योगी फूलों के गुलदस्ते के साथ पहुंचे. उन्होंने वहां जल अर्पण किया. वे वहां पर लेटे हुए हनुमान जी के भी दर्शन करेंगे.
महाकुंभ में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रोच्चार के बीच संगमतट पर आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर गंगाजल बरसाया. साधु-संतों की उपस्थिति में यह अद्भुत दृश्य देखा गया. 144 वर्षों के बाद आए इस संयोग में देश भर से आए साधु-संत और बड़े नेता शामिल हुए. मंत्रोच्चारण के बीच स्नान का विधि-विधान पूरा किया गया.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त डॉक्टर को मरीज का इलाज करना था, वो मोबाइल में रील्स देख रहे थे. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Anil Ambani रविवार को विशेष विमान के जरिए बिहार के गया पहुंचे और यहां के मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए.
महाकुंभ में कई बड़े-बड़े नेता स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. कल ही अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई थी. अब देश के गृहमंत्री अमित शाह कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. उनका स्वागत करने के लिए सीएम योगी फूलों के गुलदस्ते के साथ पहुंचे. देखें वीडियो.
प्रयागराज महाकुंभ में आए अभय सिंह ने कहा कि पॉपुलरिटी मेरे लिए बोझ बन गई है. मैं बस अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखना चाहता हूं. 'IITian बाबा' की कहानी अब खत्म हो जानी चाहिए. पूर्णता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारियों से मुक्त होना जरूरी है.
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव के अलावा कई साधु संत भी मौजूद रहे. इसके बाद गृहमंत्री ने अक्षय वट के दर्शन किए.
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद वह साधु-संतों और धर्माचार्यों से मिलने उनके शिविरों में पहुंचे. इसी कड़ी में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
22 वर्षीय प्रवेश यादव शराब तस्कर है. वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है. 29 जुलाई 2023 को वह मिलावटी शराब बिहार ले जा रहा था. तभी भदोही में उसके साथी को पकड़ लिया गया था. हालांकि, उस वक्त प्रवेश फरार हो गया था. डेढ़ साल बाद अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से हीं उमड़ रही है. अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी संगम में शुक्रवार और शनिवार के दिन लगभग 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
आज गृहमंत्री अमित शाह भी प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. सुबह 11:30 बजे वो संगम नगरी पहुंचेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. महाकुंभ में स्नान के बाद अमित शाह लेटे हनुमान अक्षय वट के भी दर्शन करेंगे. वहीं, आज महाकुंभ में धर्म संसद भी होने वाली है. देखें आज सुबह.
मृतक दिल्ली के उत्तम नगर के निवासी थे. वे प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे. तभी लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गए.
Pilibhit BJP MLA Pravaktananda: अक्रियधाम खमरिया पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और 2003 में उनके गुरु स्वामी अलकनंदा ने उनको दीक्षा दिलाई थी, तब से वह समाज सेवा के कार्य में लगे थे.
रामपुर की बिलासपुर तहसील के पजावा गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए खाना पकाने वाली 65 साल की रसोईया को कुल 57 साल बाद आखिर अपना घर परिवार मिला. बचपन में मेले में खोई फूलवती के परिवार को स्कूल की प्रिंसिपल ने ढूंढ निकाला है.
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद वह साधु-संतों और धर्माचार्यों से मिलने उनके शिविरों में पहुंचे. इसी कड़ी में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. कल यानी रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा स्नान किया था और आज शाह संगम में डुबकी लगाएंगे. इसके बाद वह अखाड़े के संतो से मुलाकात करेंगे.