यूपी में उपचुनाव की वोटिंग पूरी होते ही कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के ग्राहकों पर बड़ी चोट पड़ी है। सीएनजी महंगी हो गई है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया है। इस बार 2.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।
सीसामऊ में तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसदी वोट पड़े। दरअसल वोटिंग के दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने पुलिस पर आरोप लगाए। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने धरना-प्रदर्शन किया।
यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के बीच ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां एक बार फिर दोहराया कि एकजुट रहेंगे तो कोई कमजोर नहीं कर पाएगा। पांच सौ साल पहले एकजुट रहते तो गुलामी का मुंह नहीं देखना पड़ता।
यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को युवाओं के पक्ष में दो बड़े फैसले लिये। पहला सरकारी विभागों में खाली पड़े अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पदों को भरा जाएगा।
कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को आरोप- प्रत्यारोप के बीच शाम पांच बजे तक 57.18 फीसदी वोटिंग हुई। सुबह की तेजी के बाद दोपहर बाद मतदान की गति थोड़ी धीमी रही लेकिन शाम होते- होते आंकड़ा 55 फीसदी के पार चला गया।
मुजफ्फरनगरके मीरापुर सीट पर बुधवार को हुए हंगामे और बवाल के बीच 57.09 फीसदी वोट पड़े जो पिछले चुनावे के मुकाबले 11 फीसदी कम है। सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों पर लोगों से आईडी मांगने और वोट डालने से रोकने के आरोप हंगामा हुआ।
यूपी के उपचुनाव पर मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा लोकसभा चुनाव का बदला सपा से लेती दिख रही है। वह लगभग एकतरफा मुकाबला जीत रही है। मैट्रिज के अनुसार भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद नौ में से सात सीटें जीतती दिख रही है। सपा को दो ही सीटें मिल सकती हैं।
यूपी उपचुनाव में वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। टाइम्स नाउ नेवीसी के अनुसार 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है।
यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। एक तरफ एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो चुके हैं तो दूसरी तरफ सट्टा बाजार में भी जबरदस्त हलचल है। फलौदी सट्टा बाजार में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है।
यूपी उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत लोगों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया है। सभी नौ सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। गाजियाबाद में सबसे कम केवल 33.30 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं।
देवरिया के तरकुलहा क्षेत्र में बुधवार को 4 मासूम पोखरी में डूब गए। जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 की स्थित गंभीर है। फिलहाल दोनों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
यूपी विधानसभा के उपचुनाव में वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान आने लगे हैं। अब तक तीन एग्जिट पोल के नंबर आए हैं और तीनों में भाजपा की सपा पर बढ़त दिख रही है। अखिलेश की सपा के पीडीए में भाजपा के योगी सेंध लगाते दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सपा कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो तब तक ईवीएम गाड़ी के पीछे रहें जब तक वो जमा ना हो जाए।
सुलतानपुर में वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे को मंदबुद्धि बताते हुए शादी से इनकार कर दिया। युवती के इस फैसले से हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों के लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन परिणाम बेनतीजा रहा। जानकारी के मुताबिक दुल्हन ग्रेजुएट है तो दूल्हा 10वीं फेल।
अखिलेश यादव ने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी पर रिवाल्वर लेकर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी कर दी है।
वह शाम सवा सात बजे के करीब बाइक से सब्जी खरीदने नाथनगर पीएनबी के पास गया था। उसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने रामजैन शर्मा को गोली मार दी। वह घायल होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
12 नवंबर से यहां प्रादेशिक सेना के विभिन्न यूनिटों में सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, नाई सहित अन्य पदों पर भर्ती चल रही है। अब तक मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा के युवाओं की भर्ती संपन्न हो गई है।
यूपी के बलरामपुर में मां के बगल में सो रही दुधमुंही बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। घर से दस कदम दूर कई स्थानों पर खून बिखरे मिले हैं, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। वन विभाग व पुलिस टीम तेंदुए व बच्ची की तलाश में काम्बिंग कर रही है।
यूपी की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वार-पलटवार के बीच ही समाजवादी पार्टी की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। वोटर कार्ड चेक करने की शिकायत पर पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है।
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने अफसरों से कहा कि बिना आईडी चेक किए किसी को न जाने दिया। मतदान केंद्र से निकलने के थोड़ी देर बाद भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर पत्थर चले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता पत्थर चलाने वाले कौन थे लेकिन पत्थर चले हैं।
सीसामऊ विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है। दरअसल एक मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे परिवार को पुलिस ने रोक लिया। फिर आईडी चेकिंग को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक युवक को पुलिस ने पीट दिया।
नोएडा के मंगरौली गांव में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने ही भाभी संग अवैध संबंधों में पड़कर अपने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।आरोपी ने पुलिस को बताया है वह भाभी से शादी करना चाहता था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से वॉट्सऐप पर देवर-भाभी के बीच हुई गंदी चैट भी मिली हैं।
यूपी के मेरठ में लोहियानगर की आशियाना कॉलोनी स्थित कपड़ा फैक्ट्री में एक किशोर ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक कारीगर की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी और फैक्ट्री के बाहर उसके शव को जला दिया।
अखिलेश यादव की शिकायत पर सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। अखिलेश ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद मतदाताओं का आईडी चेक करने का आरोप लगाया था।
यूपी के लाखों गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उन्हें अब गन्ने की पेराई के लिए कोल्हू और क्रेन क्रेशर का कनेक्शन लेने के लिए अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी होगी। अस्थाई कनेक्शन का आवेदन करने के साथ ही किसानों को तत्काल कनेक्शन मिलेगा।